Home » अजमेर न्यूज़ » दरिंदों से भी खूंखार एक आदमी जो उन मासूम बच्चियों का पिता था

दरिंदों से भी खूंखार एक आदमी जो उन मासूम बच्चियों का पिता था

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पिता ने मां के सामने जुड़वा बेटियों को मार डाला:घर में पटक-पटककर की हत्या; 2 किलोमीटर दूर खाली प्लॉट में दफना दिए शव

सीकर / नीमकाथाना

पिता ने 5 महीने की जुड़वा बेटियों को उनकी मां के सामने जमीन पर पटक-पटककर मार डाला। हत्या के बाद दोनों बेटियों के शव घर से करीब 2 किलोमीटर दूर खाली प्लॉट में दफना दिए।
सूचना मिलने पर पुलिस ने गड्‌ढा खोदकर दोनों के शव निकाले। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सीकर के नीमकाथाना इलाके का है।
ASP रोशन मीणा ने बताया- गुरुवार रात करीब 11:30 बजे बच्चियों के मामा सुनील यादव का कोतवाली थाने में फोन आया था। उसने बताया कि बच्चियों के पिता ने उनकी हत्या कर शव कलेक्ट्रेट के पास तालाब की जमीन में दफना दिए।
घटना की सूचना मिलते ही देर रात मैं, एसडीएम राजवीर यादव और FSL टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल को सील कर दिया। शुक्रवार सुबह 8:30 बजे शव निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड को सौंप दिए। मामले की जांच जारी है।

पत्नी को पीटा, फिर बेटियों को मार डाला

वार्ड नंबर-31 निवासी अनीता यादव (27) ने बताया- गुरुवार सुबह से ही घर में मामूली झगड़ा चल रहा था। दोपहर करीब 2:30 से 3 बजे के बीच पति अशोक कुमार यादव (30) ने पहले मेरे साथ मारपीट की। फिर दोनों बेटियों निधि और नव्या को उठाकर बेरहमी से जमीन पर पटक दिया।
घायल बच्चियों को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पति और उसके परिजनों ने बच्चियों को दफना दिया। जहां बच्चियों को दफनाया, उसके ऊपर पत्थर और झाड़ियां रख दी

बेटा चाहते थे, बेटियां होने से गुस्सा थे

SI वीरेंद्र कुमार ने बताया- दंपती के 5 साल की बेटी भी है। 4 नवंबर 2024 को जुड़वा बेटियों का जन्म हुआ। तभी से ही घर में विवाद चल रहा था। अशोक और उसके परिवार के सदस्य बेटा चाहते थे।
गुरुवार को भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद आरोपी अशोक ने दोनों बेटियों के पैर पकड़े और फर्श पर पटक दिया। दोनों बच्चियों की मौत गई।
पुलिस ने शुक्रवार सुबह गड्‌ढा खोदकर दोनों बच्चियों के शव बाहर निकाले। इस दौरान मां अनीता को मौके पर बुलाकर पहचान करवाई गई। बच्चियों को देखकर वह रो पड़ीं।

शादी के बाद से कर रहा था प्रताड़ित

सिरोही गांव (नीमकाथाना) निवासी कजोड़मल ने बताया- मेरी बेटी अनीता की शादी 4 नवंबर 2016 को अशोक कुमार यादव के साथ हुई थी।
अशोक शादी के बाद से ही अनीता को प्रताड़ित कर रहा था। कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। अशोक बेरोजगार है।
बेटी के ससुर रिटायर्ड सरकारी टीचर नवलकिशोर और सास बनारसी देवी बेटे की चाहत को लेकर अक्सर झगड़ा करते थे। घटना वाले दिन भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

kalkasamrat
Author: kalkasamrat

Leave a Comment

Kal Ka Samrat News India हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

पति पसंद नहीं था, इसलिए जान से मारना चाहती थी…जीभ काटने वाली पत्नी गिरफ्तार

पति पसंद नहीं था, इसलिए जान से मारना चाहती थी…जीभ काटने वाली पत्नी गिरफ्तार झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में गत दिनों एक व्यक्ति को

पुलिस अगर स्पाई कैमरे नहीं लगाती तो किसी को नहीं होता यकीन… बड़ा खुलासा

जयपुर: 15 साल से कर रहे थे ये गंदा काम, पुलिस अगर स्पाई कैमरे नहीं लगाती तो किसी को नहीं होता यकीन… बड़ा खुलासा जयपुर:

परिपक्व हुई राज्य बीमा पॉलिसी का किया पेमेंट इनिशिएट

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने परिपक्व हुई राज्य बीमा पॉलिसी का किया पेमेंट इनिशिएटबटन दबाकर की एसआईपीफ पोर्टल में पेमेंट इनीशिएट के भुगतान की

राजस्थान में दो दिन तेज बारिश की संभावना:जयपुर समेत 11 जिलों के लिए अलर्ट,  न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे आया

राजस्थान में दो दिन तेज बारिश की संभावना:जयपुर समेत 11 जिलों के लिए अलर्ट,  न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे आया जयपुर राजस्थान में उत्तरी