KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रा से बदतमीजी करने वाले प्रोफेसर को टर्मिनेट किया जाए।

इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रा से बदतमीजी करने वाले प्रोफेसर को टर्मिनेट किया जाए।

Spread the love

इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रा से बदतमीजी करने वाले प्रोफेसर को टर्मिनेट किया जाए।

कोटा क्षैत्र 22 दिसंबर को इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रा से बदतमीजी करने वाले प्रोफेसर को टर्मिनेट किया जाए मरचुनिया कोटा कुछ दिनों से सुर्खियों में चल रहे प्रोफेसर द्वारा राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के अंदर छात्रा को फेल करके उसको पास करने के एवज में छात्रा की असमत को मांग कर प्रोफेसर दिनेश परमार ने जो शिक्षा नगरी का नाम खराब किया है उसको लेकर आज इंडियन सोशल क्लब एकता युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने संभागीय अध्यक्ष गुड्डू मरचुनिया के नेतृत्व में नए कोटा के अंदर रैली निकालकर जनता को यह संदेश दिया है कि हमारी बहन बेटियों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार प्रोफेसरों द्वारा अगर किया गया तो कैसे काम चलेगा रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं ऐसे तो मरचुनिया ने बताया कि कौन अपनी बहन बेटियों को पढ़ने कोटा भेजेगा रैली को संबोधित करते हुए गुड्डू मरचुनिया ने बताया कि ऐसे प्रोफेसरों को तुरंत सरकार टर्मिनेट करें और जो दूसरे प्रोफेसर हैं वह कान खोल कर सुन ले बच्चे बच्चियों के साथ अगर इस तरह व्यवहार किया गया तो सही नहीं होगा आज कोटा शर्मसार हो गया है बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ हो रहा है पास करने के एवज में उसकी इज्जत मांगना प्रोफेसर को शोभा नहीं दिया इस विषय में कड़ी आलोचना करते हुए मैं राज्य प्रशासन से भी विनती करता हूं ऐसे प्रोफेसरों को भ्रष्ट प्रोफेसरों को तुरंत अपने पद से टर्मिनेट कर आ जाए अन्यथा उग्र आंदोलन की ओर मजबूर होंगे हमारे बहन बेटियों के साथ इस तरह का सुलूक कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा रैली में प्रमुख रूप से शामिल मनोज विजयवर्गीय शंभू शर्मा महेश सोली वाल अक्षय यादव पुनीत सुमन विवेक गोचर भीम अंबेश मुकेश गोयल रामचंद्र रेगर राकेश राठौड़ विजेंद्र डाबी भूपेंद्र सिंह तौसीफ गोरी सानू सहित कई दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Skip to content