पेपरलीक मामलाः एसओजी की पूछताछ में तुलछाराम ने किए चौंकाने वाले खुलासे ऐसी कोई परीक्षा नहीं जिसमें गैंग ने नकल न करवाई हो… 18 के नाम आए सामने
आरपीए से भागे कुछ प्रशिक्षु थानेदार ! आरोपी पोरव की साली प्रशिक्षण छोड़ हुई भूमिगत
जयपुर. नकल करवाने वाली गैंग के सरगना तुलछाराम कालेरा ने गिरोह के साथ मिलकर बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करवाई। एसओजी की जांच में गिरोह से अब तक 18 प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करवाना सामने आया है।
प्रवीण कुमार, पूरव व तुलछाराम
नकल के कारण रद्द, फिर करवाई नकल
एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि आरोपी तुलछाराम उसके भतीजे पोरव कालेरा व आरोपी प्रवीण बिश्नोई से अब तक 18 परीक्षाओं में नकल करवाए जाने की जानकारी सामने आई है।
पेपर लीक व नकल के कारण एलडीसी भर्ती परीक्षा 2014 रद्द हो गई थी। यह परीक्षा वर्ष 2016 में पुनः हुई। पुनः हुई परीक्षा में भी आरोपियों ने नकल करवाई।
बताया एडीजी वी.के. सिंह ने कि मूलतः चूरू के रामपुर छापर हाल भांकरोटा के जयसिंहपुरा स्थित ऑरिक प्राइम विला निवासी तुलछाराम कालेरा से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत के नेतृत्व में टीम पूछताछ कर रही है कि उसकी ओर से नकल करवाई गई कौन-कौन सी परीक्षा में
मामला दर्ज हुआ और किस-किस को में मामला दर्ज नहीं हुआ है।
तीस प्रशिक्षु रडार पर
एसओजी की एक के बाद एक प्रशिक्षु थानेदारों की गिरफ्तार
के बाद राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे कुछ थानेदार अवकाश
लेकर भाग गए। आरोपी पोरव कालेरा की साली भी निरीक्षक भर्ती परास्त
2021 में चयन हुआ
१० ation News किया, जहां से उसे 15 जून तक की रिमांड पर सौंपा है।
था। प्रशिक्षण के दौरान वह भी अवकाश लेकर गायब हो गई।
गिरोह ने ऐसी कोई परीक्षा छोड़ी, जिसमें नकल हो। एसओजी परीक्षाओं के नामों की सूखी तैयार कर रही है। इन परीक्षाओं में नकल या फिर परीक्षा से पहले पेपर लेने वालों की भी सूची बनाई जा रही है। एसओजी ने गिरफ्तार तुलछाराम
आरोपी ब्लूटूथ से नकल करवाने वाली गैंग का सरगना है। गौरतलब है कि आरोपी दो वर्ष से ऑरिक प्राइम विला में खुद की कोचिंग की छात्रा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था।
एसओजी को आशंका है कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत हो गई। आरपीए में प्रशिक्षण ले रहे 30 प्रशिक्षु थानेदार और रडार पर हैं और इनमें से कुछ की गिरफ्तारी हो सकती है।
इनमें करवाई नकल
■ वनरक्षक भर्ती परीक्षा (2012)
■ जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा (2012-13)
■ रोडवेज कंडक्टर भर्ती परीक्षा (2013)
■ एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा (2013)
■ थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा (2013)
■ पोस्ट ऑफिस भर्ती परीक्षा (2014)
■ द्वितीय ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा (2014)
एलडीसी भर्ती परीक्षा (2014)
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (2014)
■ एलडीसी भर्ती परीक्षा (2016, 2014 के रद्द स्थान पर)
■ एफसीआई वॉचमैन भर्ती परीक्षा (2017)
■ पोस्ट ऑफिस भर्ती परीक्षा (2017)
■ एलडीसी भर्ती परीक्षा (2018)
■ जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा (2018)
■ द्वितीय ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा (2018)
■ लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा (2019)
■ महिला सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा (2019)
More Stories
31 मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम,रामचंद्र चौधरी ने किया एलान
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प 24 नवम्बर से
नाम बदलकर लूट रहे झूठी वाहवाही, भाजपा की करतूतों से जनता वाकिफ पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ राठौड़ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना