KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा में शिक्षुता मेले का आयोजन किया गया।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा में शिक्षुता मेले का आयोजन किया गया।

Spread the love

शिक्षुता मेला आयोजित
159 हुए लाभान्वित
अजमेर 09 जनवरी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा में शिक्षुता मेले का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रतिष्ठानों व उद्योगों ने हिस्सा लिया। चयन प्रक्रिया के तहत 159 अभ्यार्थी लाभान्वित हुए।इस मेले में कुल 221 अभ्यार्थियों का पंजीयन किया गया।
संस्थान के आचार्य श्याम बाबू माथुर ने बताया कि शिक्षुता प्रशिक्षण कौशल प्रशिक्षण के तहत रोजगार का एक बेहतरीन माध्यम है।सोमवार को आयोजित मेले मेे भाग लेने वाले 221 अभ्यर्थियों में से 159 का प्रारम्भिक रूप से चयन किया गया। मेले में विशिष्ठ अतिथि उद्योगपति श्री पंकज सिंघल, श्री कमलेश वर्मा, श्री प्रदीप जैन, एनएसटीआई जयपुर की सहायक निदेशक श्रीमती ओमवती एवं महिला आईटीआई के आचार्य श्री रामनिवास थे।संस्थान के उपाचार्य शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि लाभान्वित अभ्यार्थियों का शीघ्र संबंधित प्रतिष्ठानों से कॉन्ट्रैक्ट जनरेट करवा दिया जाएगा।कार्यक्रम में सुजुकी मोटर्स गुजरात, श्री अम्बिकाकेबल मशीन प्राईवेट लिमिटेड, स्टैण्डर्ड अलोयज लिमिटेड तथा जिला उद्योग केंद्र सहित विभिन्न प्रबुद्ध उद्योगों के प्रतिनिधियों ने उपस्थिति प्रदान कर अभ्यार्थियों को लाभान्वित किया।कार्यक्रम प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन श्री जितेन्द्र शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठानों की चयन प्रक्रिया में समूह अनुदेशक श्री नरेंद्र रावत, श्री जय प्रकाश शर्मा व श्री राजेश उबाना ने किया।कार्यक्रम में महिला आईटीआई उपाचार्य श्रीमती दिव्या कजवाडकर,समूह अनुदेशक श्रीमती गामिनी शर्मा,संस्थान के समस्त समूह अनुदेशक एवं अनुदेशक उपस्थित रहे।

Skip to content