KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » शराब का भंडाफोड़ कर दो आरोपीयो को दबोचाआबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के चलते कारोबार का खुलासा

शराब का भंडाफोड़ कर दो आरोपीयो को दबोचा
आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के चलते कारोबार का खुलासा

Spread the love

शराब का भंडाफोड़ कर दो आरोपीयो को दबोचा
आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के चलते कारोबार का खुलासा

नकली शराब का भंडाफोड़ कर दो आरोपीयो को दबोचा
आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के चलते कारोबार का खुलासा
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर में एक बार फिर नकली शराब के फलते-फूलते कारोबार का भंडाफोड़ हुआ। अवैध रूप से शराब की पैंकिंग के लिए बनाए गए करीब 11 हजार 500 ढक्कन और नकली अंग्रेजी व देशी शराब की 25 पेटियां बरामद की गई। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के चलते कारोबार का खुलासा हो पाया। डिप्टी मनीष चौधरी व जिला आबकारी अधिकारी तारा वैष्णव ने बताया कि सूचना के बाद आबकारी विभाग के साथ मिलकर रीको इंडस्ट्रियल एरिया की पंचवटी कॉलोनी में वेदप्रकाश के रिहायशी मकान में दबिश दी गई। मौके से अवैध शराब को पैक करने वाले 11,500 ढक्कन व 25 पेटी अंग्रेजी देशी नकली शराब बरामद की गई। मौके से भागे दो आरोपी सतीश राय और कौशलेन्द्र नामक आरोपी को पुलिस ने मसूदा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जायसवाल ग्रुप की ओर से कारोबार संचालित होने की सूचना पर पुलिस ने जायसवाल ग्रुप की विभिन्न दुकानों जैसे गोल प्याउ, कोर्ट के गेट के पास, अजमेर रोड, अजमेरी गेट, बीएल टावर के पास, चांगगेट, सेंदडा रोड स्थित शराब की दुकान खुलने पर सभी दुकानों से सेंपल लिए गए और जांच के लिए लैब भेजा गया। पुलिस ने मकान से न केवल ढक्कन बल्कि नकली रोल होलमार्क के पैकेट भी बरामद किए। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के लिए डीवीआर भी जब्त किया गया है। यहां सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी मात्रा में नकली शराब बनाने के इस कारोबार का आबकारी विभाग को क्या पहले पता नहीं था? कारवाई के सवाल पर जिला आबकारी अधिकारी ने हवाला दिया कि सूचना मिलते ही कार्रवाई जरूर की जाती है। डिप्टी मनीष चौधरी ने मामले का खुलासा कर साफ किया है कि पूरे मामले में नकली शराब निर्माता तक पहुंचना मकसद होगा। करीब एक सप्ताह बाद जांच आने के बाद कार्रवाई को गति भी दी जाएगी। असली गुनाहगरों तक पहुंचने का प्रयास होगा।

You may have missed

Skip to content