KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह, 2023 (11 से 17 जनवरी,ऑनलाईन सडक सुरक्षा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता

32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह, 2023 (11 से 17 जनवरी,ऑनलाईन सडक सुरक्षा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता

Spread the love

32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह, 2023 (11 से 17 जनवरी)
परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी एवं दैनिक भास्कर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ऑनलाईन सडक सुरक्षा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता

  1. प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए आवेदक को अपने मोबाईल से प्ले स्टोर पर जाकर मोबाईल एप्लीकेशन (Road Safety Quiz Contest) (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.vpipl.roadsw&pli=1) को डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  2. प्रतियोगिता के लिये पंजीयन दिनांक 13.01.2023 को प्रातः 11 बजे से दिनांक 15.01.2023 प्रातः 10ः00 बजे तक कर सकेंगे।
  3. प्रतियोगिता 15.01.2023, रविवार को सुबह 11 से दोपहर 03 बजे तक की समय अवधि में आयोजित की जाएगी।
  4. प्रतियोगिता की समय सीमा कुल 50 मिनट रहेगी, जिसके समय प्रारंभ होते ही प्रश्न मोबाईल एप्लीकेशन पर आ जाएंगे।
  5. प्रश्न पत्र मे कुल 100 वैकल्पिक प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए समय सीमा 30 सेकंड की रहेगी।
  6. प्रश्न सडक सुरक्षा नियम, विनियम पर आधारित होंगे।
  7. सही अथवा गलत उत्तर देने अथवा 30 सेकंड की समय सीमा समाप्त होने पर स्वतः ही अगला प्रश्न आ जाएगा।
  8. अगला प्रश्न प्रदर्शित होने के बाद किसी भी कारण से प्रतियोगी पिछला प्रश्न नही देख पाएंगे।
  9. सही उत्तर देने पर प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक मिलेंगे।
  10. अंतिम प्रश्न अर्थात 100वें प्रश्न के उत्तर के बाद आप को परिणाम हेतु सबमिट बटन को दबाकर सबमिट करना होगा।
  11. प्रतियोगिता में किसी भी समय लोगआउट होने अथवा सबमिट करने के बाद प्रतियोगी पुनः प्रतियोगिता प्रारंभ नही कर पाएगा।
  12. प्रतियोगिता में 50 मिनट की अवधि के बाद सबमिट की गई उत्तर पुस्तिका स्वीकार्य नही होगी।
  13. सबमिट करते ही आपका प्रतियोगिता परिणाम प्राप्तांक के साथ आपको प्रदर्शित हो जाएगा, जिसका स्क्रीनशॉट आप ले लेवें।
  14. सबमिट बटन दबाने के बाद प्रतियोगी को प्रतियोगिता में भाग लेने का प्रमाण पत्र प्रदर्शित हो जाएगा, जिसको आप डाउनलोड कर लेवें।
  15. यदि एक से अधि़क प्रतियोगी के समान अंक आते हैं, ऐसी परिस्थिति में जिस प्रतियोगी ने पहले उत्तर सबमिट किए हैं उस प्रतियोगी के चयन की प्राथमिकता रहेगी।
  16. प्रतियोगिता संयोजक द्वारा परिणाम की घोषणा 15.01.2023 को सांय 06ः00 बजे, जवाहर रंगमंच अजमेर मे की जाएगी और विजेताओं को नकद पुरस्कार के रूप में दिनांक 17.01.2023 प्रातः 11 बजे पारितोषिक वितरण समारोह में प्रथम 5000/- रूपये, द्वितीय 3000/- रूपये, ततृीय 2000/- रूपये चतुर्थ से दसवें प्रतियोगियों को 1000/- रूपये राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी के सहयोग से दिये जावेंगे। साथ ही प्रथम 20 प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिया जाएगा तथा 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थी उच्च गुणवता वाला हेलमटे आधी कीमत मे राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी (भरत राज गुर्जर 8890707274) के सहयोग से प्राप्त करने हेतु योग्य होगे।
  17. प्रतियोगिता में उत्तर देने हेतु अन्य किसी भी साधन का प्रयोग वर्जित रहेगा।
  18. किसी भी विवाद की स्थिति में प्रतियोगिता संयोजक एवं निर्णायक मंडल का निर्णय ही अंतिम निर्णय माना जाएगा।
  19. परिणाम के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी –
    A) 90 अंक से अधिक – ए श्रेणी (उत्कृष्ट) आपको सडक सुरक्षा नियमो एवं विनियमों का अच्छा ज्ञान है कृपया इसे
    बरकरार रखते हुए अध्यतन रहे।
    😎 76 से 90 अंक – बी श्रेणी (बहुत अच्छा) आपको सडक सुरक्षा नियमो पर और ध्यान देने की आवश्यकता है।
    C) 60 से 75 अंक – सी श्रेणी (अच्छा) सडक सुरक्षा नियमो को और ज्यादा समझना चाहिए।
    D) 60 अंक से कम – डी श्रेणी (संतोषजनक) सडक नियमो को शत प्रतिशत जानने के बाद ही सडक उपयोग करने की सलाह दी जाती है।

सम्पर्क सूत्रः डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़, प्रादेशिक परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी, अजमेर (9413313218)
श्री राजेश गुर्जर, प्रोग्रामर (परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग ) मो. 8386063333, 7976670628 श्री बी. सी. मण्डरावलिया, सहायक निदेशक (शिक्षा विभाग ) मो. 9413828269 श्री अतुल सिंह, दैनिक भास्कर मो. 9772216262 श्री कुलदीप माथुर Versatile Infosoft Pvt. Ltd. मो. 9982133276

Skip to content