KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » टीकाराम जूली जेल मंत्री राजस्थान सरकार का मांगा त्यागपत्र

टीकाराम जूली जेल मंत्री राजस्थान सरकार का मांगा त्यागपत्र

Spread the love


श्रीमान टीकाराम जूली जेल मंत्री राजस्थान सरकार का त्यागपत्र
‌‌ अजमेर 14 जनवरी 2023
संपूर्ण राजस्थान में जेल प्रहरी विगत 3 दिन से अन्य त्याग कर ड्यूटी का निर्वहन करते हुए अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं/परंतु दूसरी और बड़े खेत का विषय है कि जेल मंत्री राजस्थान सरकार श्रीमान टीकाराम जी जूली सवामणी का कार्यक्रम करके एंजॉयमेंट कर रहे हैं इसलिए तत्काल प्रभाव से अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत ने उनके त्यागपत्र की मांग की है ऐसे मंत्री को त्यागपत्र देना चाहिए जो 4 वर्ष से सरकार बनने के बाद अजमेर में भी उन्होंने किसी जेल का निरीक्षण नहीं किया तो वह क्या अपने स्टाफ की सुन लेंगे यही लोग हैं जो गहलोत सरकार को बैकफुट में लेकर जाएंगे/
जेल प्रहरी ओके 9 जुलाई 2017 के समझौते को लागू कराया जाए
जेल प्रहरी यों की वेतन विसंगतियां दूर की जाए
जेल प्रहरी यों का वेतन जब काम समान है और उससे भी पुलिस और आरएसी से खतरनाक है तो उनके वेतन में अंतर क्यों उनका वेतन पुलिस और आर ए सी के बराबर किया जाए
जेल प्रहरी ओ को सुरक्षा के बतौर जो भत्ता मिलता है ₹200 उसे बढ़ाकर कम से कम 15 सो रुपए की आ जाए
जल परियों को स्टेज भी बता दो ढाई सौ रुपए सरकार ने बंद कर रखा वह लागू किया जाए
जेल प्रहरी यों को जब वह 9 अट्ठारह 27 चयनित वेतनमान लेते हैं तो उनका भी पद नाम परिवर्तन किया जाए
आपको पता होना चाहिए संपूर्ण राजस्थान में कुछ हाई पावर जेल एक ही अजमेर गुगरा में स्थित है जिसके अंदर नाम लीची नामी गैंगस्टर डाकू सब आते हैं उनकी देखभाल उनकी रक्षा अंदर बारिश के अंदर उनकी ड्यूटी का निर्वाह एक जेल प्रहरी करता है अपनी जान को जोखिम में डालकर और उसका वेतन इस समय वर्तमान गहलोत सरकार में कम है
1
राजस्थान पुलिस का सिपाही केवल मुजरिम को कोर्ट से पकड़ कर जेल के अंदर डाल देता है
2आर ए सी का जवान केवल जेलों की सुरक्षा करते हैं बाहर आउटसाइड वह भी हथियारबंद होकर 3जेल प्रहरी ही एक ऐसा व्यक्ति है सिपाही है जो सरकार के अनुशासन में और सरकार की जो प्रशासनिक दृष्टिकोण से जो ड्यूटी देता है उसको बखूबी तन मन धन और निडर होकर निभाता है उसका वेतन इन लोगों से बढ़कर होना चाहिए
श्रीमान अशोक गहलोत साहब ने पूर्व में भी जब 9 जुलाई 2017 को वार्ता हुई थी गृह सचिव के साथ उस आदेश को लागू नहीं किया लेकिन गहलोत साहब ने यह माना था कि जेल प्रहरी वास्तव में आरएसी और राजस्थान पुलिस से ज्यादा वेतन पाने के हकदार है लेकिन बड़ी शर्म की बात है कि वह फैसला आज तक लागू नहीं हुआ

वर्तमान समय में जब आधुनिक हथियारों से गुंडे बदमाश डाकू गैंगस्टर फलीभूत है और दंगे फसाद करते हैं तो भी जेल प्रहरी नीयता सरकार के आदेश की पालना करता है
इस वर्तमान समय में जेल प्रहरी मानसिक रूप से/आर्थिक रूप से/पारिवारिक दृष्टिकोण से/वेतन की दूरी राजस्थान पुलिस और आरएसी से बहुत दूरी है उनकी मात्र 50/ 50का अंतर है/
इसलिए आज अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत पूरे राजस्थान में इनको समर्थन दे रहा है इनके हक की लड़ाई में इनके साथ है और राजस्थान के अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ अजमेर यूनिट ने श्री टीकाराम जूली का इस्तीफा मांगा है/
आज अजमेर जेल से हाई सिक्योरिटी सेल और सेंट्रल जेल से कई जेल प्रहरी की तबीयत बिगड़ने से वह हॉस्पिटलाइज किए गए जिनकी जुमारी मंत्री महोदय राजस्थान सरकार की है और पुलिस विभाग के आला अफसरों की
शीघ्र से शीघ्र इस आंदोलन का संज्ञान लेकर इनकी मांगों को पूर्ण किया जाए अन्यथा यह जन आंदोलन बनेगा और सरकार पर भारी पड़ेगा
आज अजमेर की हाई सिक्योरिटी सेल/सेंट्रल जेल/महिला जेल/जेडीए प्रशिक्षण संस्थान पर एकीकृत महासंघ के पदाधिकारी मौजूद रहे जेल प्रहरी यों के साथ और उनका पूरा तन मन धन से सहयोग किया/
आज उपस्थित होने वालों में अध्यक्ष कांति कुमार शर्मा/गिरिराज किशोर उपाध्याय वरिष्ठ उपाध्यक्ष/गजेंद्र सिंह राठौड़ महामंत्री/गोपाल किशन शर्मा संगठन मंत्री/मोहनलाल बिलवाल संगठन मंत्री/मोहन लाल चंडालिया सदस्य कार्यकारिणी/माणक चंद जैन/भाग सिंह योगी/मोहनलाल जाट/सईद अहमद/राधेश्याम/रामलाल/कैलाश मेहरा/एवं संगठन के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे

Skip to content