KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » जिला प्रमुख ने की साप्ताहिक जनसुनवाई प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश

जिला प्रमुख ने की साप्ताहिक जनसुनवाई प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश

Spread the love

जिला प्रमुख ने की साप्ताहिक जनसुनवाई प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश
अजमेर। जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। मंगलवार को प्राप्त परिवेदनाए/प्रकरण की बानगी कुछ इस प्रकार निम्नानुसार है।

  1. समस्त ग्रामवासी डंूगरियाखुर्द तह. पुष्कर, जिला अजमेर ने अवगत कराया कि ग्राम डूंगरियाखुर्द में आंगनबाड़ी पर जाने वाले रेवन्यू रिकॉर्ड खसरा नं. 159/686 (रास्ता) एवं खसरा सं. 299 (नाला) पर मीना कंवर पत्नी किशन सिंह राजपूत निवासी झोटवाडा जयपुर ने अतिक्रमण कर रखा है। बार-बार समझाईश करने के बाद भी अतिक्रमण नही हटाया जा रहा है। प्रार्थीगण ने अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है। इस प्रकरण में जिला प्रमुख ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
  2. मोहन लाल शर्मा, वार्डपंच, ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा, पंचायत समिति श्रीनगर, जिला अजमेर ने अवगत कराया कि बरसो पूर्व स्थापित गांव जसवन्तपुरा में ड्रॉन से आबादी का सर्वे किया गया लेकिन गांव के ही बैरवा बस्ती रोड के एक तरफा मकान को ही आबादी में दर्शाया है जबकि रोड के दोनो तरफ मकान स्थित है। इसी तरह तेजाजी चौक के आस-पास के क्षेत्र को भी सर्वे में आबादी में नही बताया गया है। प्रार्थी ने उपरोक्त दोनो क्षेत्रो का भी ड्रॉन से आबादी हेतु सर्वे कराने के लिये निवेदन किया है।प्राप्त प्रकरण में जिला प्रमुख ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
  3. ओम प्रकाश यादव निवासी गगवाना ने अवगत कराया कि गगवाना के निवासी द्वारा बस स्टैण्ड के सामने सार्वजनिक धर्मशाला का निर्माण पिताजी की स्मृति में करवाया गया था जिस पर पूर्व सरपंच ने अपने मित्रो को लाभ पहुंचाने के लिये ईटो की दीवार बनाकर दुकान का निर्माण कर लिया है। प्रार्थी ने धर्मशाला पर से अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
  4. ग्राम तिलोरा के परिवादी श्रीमती छोटी देवी द्वारा अवगत कराया गया है कि इनके पुत्र विश्राम मौर्य द्वारा का विगत दिनांे पूर्व एक प्राईवेट बस द्वारा दुर्घटना कर क्षति पहुचाई है व इनके पुत्र चिकित्सालय में उपचाररत है अतः बस संचालक एवं ड्राईवर पर कार्यवाही कर, न्याय दिलवाने का निवेदन किया है जिला प्रमुख द्वारा उक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक अजमेर एवं थानाधिकारी पुष्कर से न्यायसंगत कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया हैै।
  5. समस्त ग्रामवासीगण रेबारियो की ढाणी, मसूदा ने अवगत कराया कि मसूदा की भूमि खसरा संख्या 3433 व 3408 मुडिया नाडा (तालाब) की भूमि है। उक्त भूमि बेशकीमती होने के कारण भूमाफियाओ द्वारा मुडिया नाडा, तालाब में ट्रैक्टरो व डम्परो द्वारा मिट्टी भराई करके उक्त तालाब को भरा जा रहा है। जिससे जलस्त्रोत नष्ट हो रहा है। प्रार्थीगण ने उक्त भूमि को सरकारी घोषित करवाने एवं मिट्टी भराई कार्य को रूकवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
  6. पदमा पुत्र बुद्धा निवासी ग्राम बडल्या ने अवगत कराया कि ख.स. 5286/6012, 5293, 5289 (कुंआ) प्रार्थिया की पुष्तैनी खातेदारी भूमि है जिसमें एक कुंआ खसरा सं. 5289 निर्मित है। प्रार्थिया ने उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार का कच्चा या पक्का कार्य स्वीकृत नही करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में , जिला प्रमुख ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
  7. समस्त ग्रामवासी ग्राम अजयसर ने अवगत कराया कि ग्राम अजयसर में फेजून पत्नि गंभीरा द्वारा तेजाजी मंदिर के पास लगभग 3 महिने पूर्व अवैध कब्जा किया गया है। जिसकी शिकायत मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को करने पर सहायक विकास अधिकारी द्वारा जॉच करने पर इसे अवैध निर्माण माना गया। यह जगह तेजाजी मंदिर के पास मेला ग्राउंड में सामूहिक कार्यक्रम में उपयोग में ली जाती है व सरकार द्वारा विभिन्न योजना के अंतर्गत सामुदायिक भवन निर्माण के लिए छोड़ी गई है। प्रार्थिगण ने अतिक्रण हटवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में , जिला प्रमुख ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
  8. समस्त ग्रामवासी ग्राम भटियानी तह. नसीराबाद, जिला अजमेर ने अवगत कराया कि ग्राम भटियानी में वर्षो पूर्व निकाली गई आबादी तरमीम का कुछ भाग गलत तरमीम दर्ज कर दिया गया है। प्रार्थीगण ने खसरा नं. 4953/2800 की आबादी की तरमीम पुनः करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
  9. प्रार्थीगण ग्राम जसवन्तपुरा ने अवगत कराया कि ग्राम जसवन्तपुरा में पंचायत व ठेकेदार द्वारा नाले का निर्माण किया जा रहा है जिसमें रास्ते की चौड़ाई कम रखी जा रही है। जिससे ग्रामीणो को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रार्थीगण ने नाले का कार्य बंद करवाकर सीमा ज्ञान करवाकर सही सीमा के अनुसार कार्य करवाये जाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर एवं विकास अधिकारी, पंचायत समिति पीसांगन को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
  10. मोहन लाल शर्मा, वार्डपंच, ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा, पंचायत समिति श्रीनगर, जिला अजमेर ने अवगत कराया कि गांव जसवन्तपुरा में स्थित पुरानी प्राथमिक शाला आज दिनांक तक क्रमोन्नत नही हो पाई है। विद्यालय में बच्चो की संख्या 210 है तथा अध्यापक 4 है। प्रार्थी ने विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने एवं एक भवन व चारी दीवारी का विस्तार करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने माननीय शिक्षा मंत्री महोदय, राजस्थान सरकार को अभिषंसा पत्र लिखा।
    बैठक में दिलीप पचार, जिला परिषद सदस्य, श्रीमती मीरा कंवर, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, विजय सिंह चौहान अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्रीमती रूद्रा रेणु, मुख्य आयोजना अधिकारी, अजमेर, सिकरामाराम चोयल, उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, प्रफुल्ल चौबीसा, उपनिदेशक, समाज कल्याण विभाग अजमेर, बुद्धि प्रकाश पारीक, संयुक्त निदेषक, कृषि विभाग, अजमेर, श्री अरूण कुमार शर्मा, अति. जिला शिक्षा अधिकारी, अजमेर, डॉ. कुलदीप सिंह कविया, एस.एम.ओ., चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, अजमेर, कबीर अख्तर, अधिषासी अभियंता (नरेगा), आनंद त्रिपाठी, अधिषासी अभियंता (ग्रा.वि.प्र.), अनिल कुमार अरोड़ा, सहायक अभियंता (निर्माण), कमलेश सैनी, सहायक अभियंता (ग्रा.वि.प्र.), जिला परिषद, अजमेर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

You may have missed

Skip to content