KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » जिला स्तरीय युवा संसद के आवेदन 27 जनवरी तक आमंत्रित

जिला स्तरीय युवा संसद के आवेदन 27 जनवरी तक आमंत्रित

Spread the love

जिला स्तरीय युवा संसद के आवेदन 27 जनवरी तक आमंत्रित

 • युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा जिला स्तरीय युवा संसद के आवेदन दिनांक 27 जनवरी तक आमंत्रित किए जा रहे हैं। जिला युवा अधिकारी श्री जयेश मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन 29 जनवरी को वर्चुअल मोड के माध्यम से किया जाएगा। इसके अंतर्गत भाग लेने वाले प्रतिभागी की आयु 24 जनवरी 2023 को 18 से 25 वर्ष के मध्य एवं जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है। इच्छुक युवा अपना पंजीकरण नेहरू युवा केंद्र अजमेर कार्यालय (युवा आवास, जयपुर रोड अजमेर) में मय फोटो एवं आईडी के साथ रेजिस्ट्रेशन फार्म भर कर करा सकते हैं। प्रतिभागियों को 4 मिनट के लिए दिए गए विषय पर भाषण देना होगा। जिले से 2 युवाओं का चयन वर्चुअल माध्यम से होने वाली राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए किया जाएगा। राज्य स्तर पर विजेता युवाओं को नई दिल्ली मे होने वाली राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर जीतने वाले प्रथम तीन विजेताओं को क्रमशः 2 लाख, 1.5 लाख एवं 1 लाख का नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। अन्य जानकारी एवं आवेदन पत्र के लिए ईच्छुक युवा नेहरू युवा केंद्र अजमेर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केन्द्र अजमेर का ट्विटर हैंडल भी फॉलो किया जा सकता है – @nyks_ajmer

Skip to content