अडानी कांड (“Adani Gates”) पर अपना बयान संसद में तत्काल देने की मांग अध्यक्ष: बहुजन नैशनल पार्टी ने की।
गुजरात के अनेक “बैंक लुटेरों” को बनाने, बचाने और भगाने वाले ‘गुजरात रत्न’ मोदी जी को अडानी कांड (“Adani Gates”) पर अपना बयान संसद में तत्काल देना चाहिये।
विपक्ष को भी इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाते हुये मोदी से जवाब मांगना चाहिये। अगर विपक्ष ऐसा करने में नाकाम रहता है या ढुलमुल रवैया दिखाता है इसका एकमात्र अर्थ यही निकाला जा सकता है कि इस कालिख में वे भी थोड़े-बहुत अवश्य सने हुये हैं।
प्रधानमंत्री मोदी को ‘परीक्षा पे चर्चा’ की बजाय “अडानी पे चर्चा” करनी चाहिये। देश की जनता का लाखों करोड़ रुपया हड़प कर “भागने को तैयार” इन भगोड़ों के विदेश भागने से पहले ही सरकार को उस/उन पर निषेधात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।
लेकिन, क्या (अडानी के तमाम अहसानों के बोझ तले दबे) मोदी जी ऐसा कर पायेंगे या करना चाहेंगे, ये एक बहुत बड़ा प्रश्न है।
मोदी जी, जनता जवाब मांगती है…!!!
-प्रमोद कुरील (पूर्व सांसद-राज्य सभा)
राष्ट्रीय अध्यक्ष: बहुजन नैशनल पार्टी (BNP)
नयी दिल्ली।
More Stories
एक दिवसीय कार्यशाला sc-st अत्याचार उत्पीड़न निवारण अधिनियम 1989,2018 पर रखी गयी!
शरीर पर 16 घाव, पत्थर से फूटा सिर, साक्षी की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर, जनता देगी करारा जवाब- हनुमान बेनीवाल..!!