रोज़ी को मिला ‘द इटरनल बॉन्ड अवार्ड 2025’ – जयपुर आर्ट फेस्टिवल सीजन 2 में ऐतिहासिक सम्मान
जयपुर, 4 मई 2025 — सामाजिक बदलाव, सौंदर्य कला और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए राजस्थान की शान रोज़ी को ‘द इटरनल बॉन्ड अवार्ड 2025’ से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें जयपुर आर्ट फेस्टिवल – सीजन 2 के भव्य समारोह में प्रदान किया गया, जिसका आयोजन आस्थिका एंटरटेनमेंट द्वारा महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम, जयपुर में किया गया।
रोज़ी, जो एक सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट, मॉडल, समाजसेविका, और एक धारा 8 कंपनी की निदेशक हैं, ने न केवल अपने पेशेवर जीवन में उत्कृष्टता दिखाई है बल्कि समाज में बदलाव की मशाल भी जलायी है। वह राजस्थान की पहली ट्रांसजेंडर महिला हैं जिन्हें पासपोर्ट मिला, और यह उपलब्धि आज लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी है।
कार्यक्रम की डायरेक्टर अपर्णा बाजपेई और को-डायरेक्टर दीप्ति सैनी के मार्गदर्शन में आयोजित इस अवॉर्ड समारोह में देशभर के कलाकारों ने संगीत, नृत्य और रैंप वॉक के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। हजारों की संख्या में दर्शकों की मौजूदगी में रोज़ी को यह पुरस्कार सौंपा गया।
पुरस्कार ग्रहण करते हुए रोज़ी ने कहा:
“यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है, यह उन सभी लोगों का है जो हर दिन अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ते हैं। मैं Dr. Bhawani Singh Rathore जैसे मार्गदर्शकों की आभारी हूं, जिनसे मुझे ऊर्जा और दिशा मिली।”
