KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » 7 दिन बाद भी पीड़ित परिवार को नहीं मिली मदद:सिंगर की स्कॉर्पियो से ग्रामीण की मौत; सदमे से पत्नी ने किया सुसाइड

7 दिन बाद भी पीड़ित परिवार को नहीं मिली मदद:सिंगर की स्कॉर्पियो से ग्रामीण की मौत; सदमे से पत्नी ने किया सुसाइड

Spread the love

7 दिन बाद भी पीड़ित परिवार को नहीं मिली मदद:सिंगर की स्कॉर्पियो से ग्रामीण की मौत; सदमे से पत्नी ने किया सुसाइड

नागौर / मेड़ता

नागौर जिले के सिंघड़ गांव के पास 3 अप्रैल की रात भजन गायक ओम मुंडेल की कार से एक्सीडेंट के बाद ग्रामीण युवक मुकनाराम (23) की मौत हो गई थी। मुकनाराम 4 बहनों का इकलौता भाई था। दो बड़ी बहनों का विवाह हो चुका है।
65 साल के पिता कुम्भाराम और 60 साल की मां गंगा, चार बहनें मंजू, शायरी, सोनी, सुमन सहित पूरे परिवार को मुकनाराम का ही सहारा था। मुकनाराम की मौत के बाद उसकी पत्नी ने टांके में कूदकर जान दे दी थी।
गायक ओम मुंडेल के ड्राइवर को एक्सीडेंट के मामले में दूसरे दिन ही जमानत मिल गई थी। लेकिन मुकनाराम के परिवार को घटना के 7 दिन बाद भी कोई मदद नहीं मिल सकी है। 15 बीघा खेती और मार्बल पत्थर का काम कर घर चलाने वाला मुकनाराम अकेला कमाने वाला था।
उसका घर भी आधा-कच्चा और आधा पक्का है। हादसे के बाद गायक ओम मुंडेल ने कहा था कि वह मुकनाराम की चारों बहनों को भाई की कमी महसूस नहीं होने देगा। भाई का फर्ज निभाएगा। लेकिन ओम मुंडेल अभी तक मुकनाराम के घर सांत्वना देने भी नहीं पहुंचे हैं।
इस मामले में सिंगर ओम मुंडेल का पक्ष जानने उनके मोबाइल पर कई बार कॉल किया लेकिन कॉल अटैंड नहीं की गई।
दो दिन पहले आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक ट्वीट कर भजन कलाकार और नागौर पुलिस दोनों को कटघरे में खड़ा किया था। पीड़ित परिवार ने भी पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं।

ये है मामला

3 अप्रैल की रात भजन गायक ओम मुंडेल की स्कार्पियों ने नागौर जिले के सिंघड़ गांव के पास एक बाइक को टक्कर मारी थी। बाइक चला रहे बांगुड़ा गांव के युवक मुकनाराम पुत्र कुंभाराम की अस्पताल में मौत हो गई थी। मुकनाराम के साथ उसकी पत्नी पूजा (19) भी बाइक पर थी। वह भी घायल हुई।
पूजा को जब पति की मौत का पता चला तो उसने 5 अप्रैल की रात करीब 3 बजे टांके में कूदकर अपनी जान दे दी। पूजा का पीहर श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के बंधड़ा गांव में है। वहां भी परिवार में मातम पसरा है।

इस पर सांसद ने किए थे 6 ट्वीट

  1. पूरा परिवार जड़ गया “नागौर जिले में सिंगड़ गांव के निकट 3 अप्रैल की रात को नागौर सदर थाना क्षेत्र में एक भजन गायक की गाड़ी की टक्कर से मुकनाराम की मृत्यु हो जाने के बाद उसकी पत्नी पूजा ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली, इस घटना ने चार बहनों के इकलौते भाई को छीन लिया और परिवार उजड़ गया।’
  2. मानवता दिखाने के बजाय भाग गए “दिवंगत जनों के परिजनों के अनुसार टक्कर मारने वाली गाड़ी में बैठे लोग मानवता का परिचय दिखाते तो मुकनाराम की जान बच जाती मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया और मौके से भाग गए’

3.दोषियों पर कार्रवाई की जगह पुलिस ने की आवभगत “मुकनाराम को टक्कर मारने वाले दोषियों के खिलाफ नागौर पुलिस यदि तत्परता से कार्रवाई करती तो शायद मुकनाराम की पत्नी आत्महत्या नहीं करती मगर पुलिस ने दोषी व्यक्तियों को थाने में बुलाकर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के स्थान पर उनकी आवभगत करने में व्यस्त नजर आईं।’

  1. यह हिट एंड रन जैसा मामला “घटना की प्रवृत्ति यह जाहिर कर रही है कि यह हिट एंड रन का मामला है, मैंने इस पूरे मामले में एसपी नागौर से दूरभाष पर वार्ता कर इस मामले में नागौर पुलिस की लच्चर कार्यशैली को लेकर नाराजगी व्यक्त की’
  2. ADG (Crime) दिनेश एमएन से की बात “मामले को लेकर मैंने राजस्थान पुलिस के ADG (Crime) दिनेश एमएन से भी दूरभाष पर वार्ता कर इस मामले में दोषी वाहन चालक और गाड़ी में बैठे लोगों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।’
  3. मामले को सामान्य दुर्घटना का रूप देने में जुटी नागौर पुलिस “नागौर पुलिस इस मामले को सामान्य दुर्घटना का रूप देने का प्रयास कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है’

पीड़ित परिवार बोला- इंसानियत होती तो ओम घर आता

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई से बच रही है। हमारे परिवार की पूरी खुशियां छिन गई। भजन गायक ओम मुंडेल में अब भी इंसानियत होती तो घर आता। परिवार को संभालता। मुकनाराम की चारों बहनों का भाई बनने की बात करता है अगर ऐसे ही भाव होते तो घटना के बाद पर्दा नहीं डालता।

You may have missed

Skip to content