KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » चौधरी ने मंहगाई राहत ,प्रशासन शहरों के संग कैम्प में गहलोत सरकार की विभिन्न योजनाओं का किया प्रचार

चौधरी ने मंहगाई राहत ,प्रशासन शहरों के संग कैम्प में गहलोत सरकार की विभिन्न योजनाओं का किया प्रचार

Spread the love

चौधरी ने मंहगाई राहत ,प्रशासन शहरों के संग कैम्प में गहलोत सरकार की विभिन्न योजनाओं का किया प्रचार

  बिजयनगर(का.स.), प्रशासन शहरों के संग अभियान "महंगाई राहत के कैंप'' का अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी , कांग्रेस सेवादल जिला उपाध्यक्ष एवं मसूदा प्रभारी रामलाल नंगवाडा , ज्ञानचंद गोखरू ने अवलोकन किया। कैम्प मे कांग्रेस पीसीसी सदस्य एवं डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि  राजस्थान का विकास गरीब व्यक्ति के विकास पर निर्भर है। योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे है। गरीब को महंगाई से राहत देना सरकार की प्राथमिकता है। और पशुपालकों को ज्यादा से ज्यादा शिविर तक आकर अपने पशुओं का बीमे सहित विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिये।

मसूदा प्रभारी रामलाल नंगवाडा ने गैस सिलेंडर योजना , निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री के राज ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी व स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना की जानकारी देते हुए पात्र व्यक्तियों को रजिस्ट्रेशन की बात कही.
आयोजित शिविर में लाभार्थीयों के 621 रजिस्ट्रेशन किये जाकर उन्हे महंगाई राहत कैम्प में जिन-जिन योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को प्रमाण पत्र जारी किये ।
इस दौरान नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता राम करण शर्मा,कनिष्ठ लेखाकार शिव प्रकाश ओझा , कनिष्ठ लिपिक रधुवीर शर्मा, पूर्व पार्षद गुरु भेज सिंह टुटेजा , कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कावड़िया, गोपाल सिंह चौहान, सुबोध सेन, मुकेश राणा,सुरेश धोबी, जयदीप सिंह,रवि साहू, खेमराज गुर्जर, राजेंद्र लोढा, मनीष शर्मा ,आयुष पाराशर ,राधेश्याम सोनी ,सम्पत राज सांड ,राहुल चांदावत, किशन गुर्जर सहित नगरपालिका संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर व अन्य विभागों के कार्मिक एवं अपार जनसमूह उपस्थित रहे।

You may have missed

Skip to content