KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » दलित दूल्हे की बिंदौली रोकने का प्रयास दूल्हे को घोड़ी से उतारा,पुलिस के सहयोग से निकाली बिन्दौली

दलित दूल्हे की बिंदौली रोकने का प्रयास दूल्हे को घोड़ी से उतारा,पुलिस के सहयोग से निकाली बिन्दौली

Spread the love

दलित दूल्हे की बिंदौली रोकने का प्रयास

दूल्हे को घोड़ी से उतारा,पुलिस के सहयोग से निकाली बिन्दौली

27 लोगो पर मुकदमा दर्ज,रंजिश को लेकर शादी में खलल पैदा करने का आरोप

शाहपुरा।शाहपुरा थाना क्षेत्र के लाठियो का खेड़ा में 7 मई की रात 10 बजे एक दलित दूल्हे की घोड़ी पर निकाली जा रही बिंदौली को कुछ लोगो द्वारा रोकने का प्रयास व दूल्हे और परिजनों से मारपीट कर गाली गलोच और जातिगत अपमानित करने का मामला सामने आया है विवाद के बाद सूचना पर शाहपुरा थानाधिकारी राजकुमार नायक और पुलिस उप अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा की मौजूदगी में देर रात बिंदौली फिर से शुरू कर निकाली गई।मामले को लेकर दूल्हे रमन पिता नारायण लाल बैरवा उम्र 20 वर्ष ने शाहपुरा थाने में 27 लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दी और बताया की उसके गांव लाठियो का खेड़ा में दलित दूल्हे की घोड़ी पर बैठकर बिंदौली कभी निकली नही,8 मई को उसका विवाह है जिसको लेकर एक दिन पूर्व 7 मई की रात्रि को गांव में धूमधाम से बिंदौली निकाली जा रही थी तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने बिंदौली रोकने का प्रयास किया तथा वहा उपस्थित दो महिलाओ रेखा और कमला के साथ बदसलूकी कर धक्का मुक्की कर जातिगत अपमानित किया व गाली गलोच की वही रिपोर्ट में दूल्हे के साथ भी मारपीट कर घोड़ी से नीचे उतारने का आरोप लगाया गया,पीड़ित परिवार के पुरुषो के साथ गाली गलोच कर बिंदौली रूकवाने का आरोप लगा गया। जिसके बाद प्रार्थी दूल्हे ने 27 लोगो के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है जिसमे भेरू जाट,जितेंद्र जाट,पप्पू जाता,बद्री जाट,कालू जाट,रामचंद्र जाट,हंसराज जाट,गोपाल गाडरी,गोपाल जाट,रामधन जाट,रामेश्वर जाट,बबलू,नारायण,बालकिशन,देवराज,लाला, महेंद्र,सांवर,हरदेव, राधेश्याम,गणेश,सुखदेव,किशन,छोटी,मनीष के खिलाफ रिपोर्ट दी गई।पुलिस ने रिपोर्ट को लेकर एससी,एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू करते हुए जांच डिप्टी महावीर प्रसाद के जिम्मे सौपी।वही प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया की उक्त लोग उनसे रंजिश भी रखते है जिसको लेकर शादी में खलल पैदा करना चाहते थे,फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी।

You may have missed

Skip to content