KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » भारत विकास परिषद् अजयमेरू शाखा द्वारा आयोजित समर कैम्प का शुभारंभ, 150 प्रतिभागियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

भारत विकास परिषद् अजयमेरू शाखा द्वारा आयोजित समर कैम्प का शुभारंभ, 150 प्रतिभागियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Spread the love

दिनांक 15 मई 2023

– भारत विकास परिषद् अजयमेरू शाखा द्वारा आयोजित समर कैम्प का शुभारंभ, 150 प्रतिभागियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा द्वारा 15 मई को समर कैम्प का शुभारंभ किया गया । शाखा संरक्षक सतीश बंसल ने बताया कि 15 मई 2023 से 31 मई 2023 तक समर कैम्प का आयोजन सैंट्रल एकेडमी स्कूल, अजमेर के साथ आयोजित किया जा रहा है । समर कैम्प में प्रत्येक सप्ताह बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा ।

समर कैम्प प्रभारी अनुपम गोयल ने बताया कि आज समर कैम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष श्री दिलीप पारीक व जिला समन्वयक श्री सुरेश गाबा द्वारा भारत माता व स्वामी विवेकानंद सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । इस अवसर पर समर कैम्प में अपनी सेवाएं दे रहे सभी प्रशिक्षकों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया ।

जिला अध्यक्ष श्री दिलीप पारीक ने समर कैम्प कि उपयोगिता के बारे में बताया कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में सर्वागिण विकास होता है । बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है । भारत विकास परिषद द्वारा समाज में सेवा व संस्कार के प्रक्लप के आयोजन द्वारा बच्चों कि प्रतिभा तराशने का अवसर प्रदान किया जाता है ।

शाखा अध्यक्ष अशोक टांक ने बताया कि सभी कोर्स कि फिस बहुत ही न्यूनतम रखी गई है । जिससे अधिक से अधिक बच्चे इस मे भाग ले सकें ।
शाखा सचिव ब्रजेश माथुर ने बताया कि समर कैंप में प्रथम दिन 150 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है जिन्होंने 12 प्रकार की विभिन्न कोर्स में 15 दिन तक प्रतिदिन प्रातः 7.30 से दोपहर 12 बजे के बीच प्रशिक्षण दिया जाएगा।
वित्त सचिव रमेश चन्द सैन ने बताया कि स्पोकेन इंग्लिश हेतु जितेन्द्र विजयवर्गीय, ड्राइंग व आर्ट हेतु संजय सेठी, एबेकस हेतु रिया मुंदड़ा, डांस हेतु निकिता जैन, स्केटिंग हेतु महेंद्र मण्डार, म्युजिक हेतु संजय अजमेरी व कम्प्यूटर हेतु पंकज गर्ग अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

प्रांतीय सह-संयोजिका महीला जागरूकता डाक्टर नेहा भाटी ने बताया कि समर कैम्प में समर कैम्प में भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए जायेंगे ।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के वाईस प्रिंसिपल आलोक सर द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम का संचालन रश्मि गोक्टे व फातिमा अहमद द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर शाखा के पंकज गर्ग, कमलेश जैन, गौरव शर्मा, मोहित जोशी, राजवीर सिंह रावत सहित शाखा सदस्य उपस्थित रहे।

Skip to content