KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » आईडीए की सीईसी की बैठक में रामचंद्र चोधरी ने राज्य सरकार की उपलब्धियों का किया बखान

आईडीए की सीईसी की बैठक में रामचंद्र चोधरी ने राज्य सरकार की उपलब्धियों का किया बखान

Spread the love

मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत द्वारा पशुपालकों के लिए की गयी बम्पर घोषणाओं का आज नई दिल्ली में आयोजित आईडीए की सीईसी की बैठक में करतल ध्वनि से सभी सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।
ज्ञात रहे कि आज IDA की सी॰ई॰सी॰ की बैठक में सर्वप्रथम अजमेर डेरी सदर रामचंद्र चौधरी द्वारा सदन को राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए जारी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालने का अवसर दिया गया। चौधरी ने अवगत कराया की राजस्थान की पशुधन योजना पूरे देश के लिए अनुकरणीय मीसाल है चौधरी ने बताया की मुख्यमंत्री द्वारा मिड डे मील हेतु एस॰एम॰पी॰ पाउडर की दर 421 रूपये प्रति किलो तय की गयी है जो की वर्तमान में बाज़ार मूल्य से 100 रूपये प्रति किलो अधिक है इसके साथ ही कामधेनु योजना के अंतर्गत 2 गायें/ भेसे का निशुल्क बीमा योजना एवं लंपी बीमारी से ग्रसित गायों की मौत हो जाने पर अधिकतम 2 गायों का प्रति गाय 40,000 रूपये आर्थिक सहायता दी जाएगी । लंपी बीमारी के कारण प्रदेश में लाखों गायें दूध उत्पादन में अयोग्य हो जाने पर इसकी भरपाई हेतु मुख्यमंत्री जी ने 5 लाख पशुपालकों को सहकारी बैंक के माध्यम से ब्याज मुक्त ऋण देने का प्रावधान किया है ।
मुख्यमंत्री के निर्देशो से ही आरसीडीएफ़ ने ज़िला संघो ने दूध का ख़रीद मूल्य सर्वाधिक 60 रूपये प्रति लीटर दिया जा रहा है इस में मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के 5 रूपये प्रति लीटर अनुदान भी शामिल है । मुख्यमंत्री की उपरोक्त योजनाओं के कारण ही दूध उत्पादन में अब राजस्थान पूरे देश में प्रथम स्थान पर पहुँच गया है निकट भविष्य में पूरे देश में दीपावली तक दूध के भाव में कोई कमी नही होगी एवं भारत सरकार से आईडीए द्वारा अनुरोध किया गया की दूध एवं दूध के उत्पादों में हो रही मिलावट पर कठोर कार्यवाही की जाये । इसी प्रकार भारत सरकार से अनुरोध किया गया की देश के पशुपालकों के हित में 5 हज़ार करोड़ का रिलीफ़ फंड गठित किया जाये पूर्व में ये राशि RKRVY के नाम से योजना चल रही थी इससे पशुपालकों को प्राकर्तिक आपदा के समय पशुपालकों को उचित सहायता राशि दी जा सके। उक्त बैठक में आगामी वर्ष मार्च 2024 में DIC कॉन्फ़्रेन्स हैदराबाद में भव्य तरीक़े से आयोजित करने का निर्णय किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री आरएस सोढ़ी द्वारा की गयी इनके अतिरिक्त निम्न सदस्य उपस्थित रहे पूर्व अध्यक्ष श्री राजोरिया, उपाध्यक्ष श्री अरुण पाटिल, श्री कुलकर्नी, श्री खोसला, श्री मीनेश शाह, श्रीमति बिमलेश मान, श्रीमती गीता पटेल आदि प्रमुख गण उपस्थित रहे।

Skip to content