Home » अजमेर न्यूज़ » भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु जंग होने वाली थी?

भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु जंग होने वाली थी?

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु जंग होने वाली थी? जयशंकर ने क्या बताई सच्चाई, अमेरिका-चीन को लेकर ये क्या कह दिया

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जिस तरह तनाव बढ़ा पूरी दुनिया हैरान रही. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को जिंदगी भर के लिए चोट दे दिया. सीजफायर पर जिस तरह सहमति बनी, उसके बाद बहुत सारे सवाल लोगों के मन में उठे. बहुत सारी बातें सामने आई. सब अंदर की सच्चाई जानना चाहते हैं. इस मामले में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य तनाव पर सटीक और सधा हुआ जवाब दिया है.

चीन की क्या भूमिका थी:

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान जयशंकर ने जर्मन अखबार फ्रैंकफर्टर ऑलगेमाइन जेतुंग को एक इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की जिसमें सबसे बड़ा सवाल चीन की भूमिका का था. जिस पर जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान के पास मौजूद कई हथियार चीनी मूल के हैं और दोनों देशों के बीच गहरी दोस्ती है. जयशंकर ने कहा, “पाकिस्तान के पास कई हथियार प्रणालियां चीनी हैं, और दोनों देश बहुत करीब हैं. आप इससे अपने निष्कर्ष निकाल सकते हैं.”

न्यूक्लियर तनाव की बात पर जयशंकर का करारा जवाब:

जब उनसे पूछा गया कि क्या यह तनाव न्यूक्लियर युद्ध के करीब पहुंच गया था, तो जयशंकर ने आश्चर्य जताते हुए कहा, “यह सवाल मुझे हैरान करता है.” उन्होंने पश्चिमी देशों की उस सोच पर तंज कसा, जो दक्षिण एशिया में हर घटना को न्यूक्लियर संकट से जोड़ देती है. जयशंकर ने साफ किया, “हम बहुत, बहुत दूर थे. हमारे निशाने आतंकी ठिकाने थे. हमने बहुत सावधानीपूर्वक, सोच-समझकर और तनाव न बढ़ाने वाले कदम उठाए. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने हम पर गोलीबारी शुरू की. हमने दिखा दिया कि हम उनकी हवाई रक्षा प्रणालियों को निष्क्रिय कर सकते हैं. फिर उनकी मांग पर गोलीबारी रुकी.”

अमेरिका की भूमिका पर क्या बोले जयशंकर:

जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के लिए अमेरिका को धन्यवाद देना चाहिए, तो जयशंकर ने दोटूक जवाब दिया. उन्होंने कहा, “युद्धविराम दोनों देशों के सैन्य कमांडरों के बीच सीधे संपर्क से हुआ. उससे एक दिन पहले हमने पाकिस्तान के प्रमुख हवाई अड्डों और हवाई रक्षा प्रणालियों को निष्क्रिय कर दिया था. तो मुझे किसे धन्यवाद देना चाहिए? मैं भारतीय सेना को धन्यवाद देता हूं, क्योंकि उनकी कार्रवाई की वजह से पाकिस्तान ने युद्धविराम की बात मानी.”

क्या भारत ने पाकिस्तान को पहले ही हमले के बारे में बताया:

जयशंकर ने यह भी खारिज किया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था, जैसा कि कांग्रेस ने आरोप लगाया था. जयशंकर ने इसे ‘बेईमानी’ करार दिया.

kalkasamrat
Author: kalkasamrat

Leave a Comment

Kal Ka Samrat News India हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

डेयरी एवं पशुपालन मंत्री के निवास पर पहुंचें  रामचन्द्र चौधरी,

आज श्री जोराराम कुमावत, डेयरी एवं पशुपालन मंत्री के निवास पर श्री रामचन्द्र चौधरी, अध्यक्ष अजमेर डेयरी एवं अन्य दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के प्रतिनिधियों

झगड़े के बाद पति-पत्नी ने खाया जहर, दोनों की मौत:दोनों के 5 बच्चे,मानवता को झखजोर देने वाली खबर,

झगड़े के बाद पति-पत्नी ने खाया जहर, दोनों की मौत:दोनों के 5 बच्चे, उनके रोने की आवाज सुन पड़ोसी पहुंचे भरतपुर झगड़े के बाद दंपती

पुष्कर घाटी में फंदे पर लड़की का शव लटका मिला:घटनास्थल पर मिले खून के धब्बे और डंडा,

पुष्कर घाटी में फंदे पर लड़की का शव लटका मिला:घटनास्थल पर मिले खून के धब्बे और डंडा, सुसाइड नोट में प्रेम-प्रसंग का जिक्र अजमेर /

भारतीय सांस्कृतिक विरासत को समर्पित नृत्य शिविर का पोस्टर विमोचन किया देवनानी ने

भारतीय सांस्कृतिक विरासत को समर्पित नृत्य शिविर का पोस्टर विमोचन किया देवनानी ने अजमेर, राजस्थान – अजमेर कथक कला केंद्र एवं विविधता कला एवं सांस्कृतिक