आज श्री जोराराम कुमावत, डेयरी एवं पशुपालन मंत्री के निवास पर श्री रामचन्द्र चौधरी, अध्यक्ष अजमेर डेयरी एवं अन्य दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के प्रतिनिधियों के मध्य उपरोक्त तीनों मांगे :-
मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के राशि रूपये 300 करोड़, प्रदेश श्वेत क्रांति में 2500 रिक्त पदो में भर्ती करने एवं मिड-डे-मील योजना के लगभग राशि रूपये 350 करोड बकाया चल रहे है उनका भुगतान करने के सम्बन्ध में विस्तार से सोहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई।
श्री जोराराम जी ने तत्काल प्रभाव से श्री अखिल अरोड़ा ए.सी.एस, वित्त, श्रीमती भार्गव प्रभारी मिड-डे-मील राजस्थान एवं FA आर.सी.डी.एफ, जयपुर से दूरभाष पर विस्तार से वार्ता की एवं दुग्ध उत्पादकों के प्रतिनिधि दल को आश्वासन दिया की राज्य सरकार द्वारा उपरोक्त सभी बकाया भुगतान शीघ्रता-शीघ्र कर दिया जायेगा।
इस पर चौधरी ने उनको अवगत कराया की यदि 1 जून 2025 के सायंकाल तक उपरोक्त भुगतान नहीं हुआ तो 2 जून 2025 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शहीद स्मारक, जयपुर में प्रदेश के दुग्ध उत्पादको का धरना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिया जायेगा।
