KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » बसपा चली गांव की ओर मिशन 2023 जिला व विधानसभा पदाधिकारियों ने आरम्भ की तैयारियां

बसपा चली गांव की ओर मिशन 2023 जिला व विधानसभा पदाधिकारियों ने आरम्भ की तैयारियां

Spread the love

अजमेर,15 जून,2023

बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बसपा चली गांव की ओर मिशन 2023 के तहत आज अजमेर जिला व विधानसभा पदाधिकारियों का सम्मेलन सफल आयोजित हुआ।

बैठक में जॉन प्रभारी निरंजन सिंह एडवोकेट,जिला प्रभारी रामस्वरूप बोहरा, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बौद्ध, जिला महासचिव राजेश चौरोटीया, जिला सचिव एडवोकेट पवन बेरवा, पुष्कर विधानसभा प्रभारी नंदलाल माइकल सांखला,अध्यक्ष सदानाथ, अजमेर उत्तर विधानसभा अध्यक्ष हेमंत सोलंकी,नसीराबाद विधानसभा अध्यक्ष छोटूदास कामड़,अजमेर दक्षिण अध्यक्ष जगदीश बेरवा, उपाध्यक्ष महेश बौद्ध, केकड़ी अध्यक्ष भोलूराम बैरवा,मसूदा विधानसभा अध्यक्ष रायमल रैगर,उपाध्यक्ष मुकेश बैरवा, महासचिव मुकेश फुलवारी, बूथ अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सांखला, सुनील खत्री इत्यादि आज के कार्यक्रम में मौजूद रहे।
आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी प्रेम बारूपाल ने कहा बहुजन समाज पार्टी राजस्थान में 200 विधानसभा क्षेत्रों पर प्रत्याक्षी मैदान में उतारकर बहुजन समाज पार्टी राजस्थान में सरकार बनाएगी ।
पूरे राजस्थान में कार्यकर्ता मजबूती से कार्य कर रहे हैं।अजमेर जिले सहित पूरे राजस्थान कांग्रेसी बीजेपी के निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने अपनी सरकारों रहते हुए जनता के मुलभूत कार्य नही कराए। इस बार जनता ने दोनों पार्टियों को सबक सिखाने का मानस बना लिया है इस बार राजस्थान में बसपा बैलेंस और पावर में आकर अपनी सरकार जरूर बनाएगी। कार्यकर्ताओं को तन मन धन से लड़कर बहुजन समाज पार्टी का कार्य करना चाहिए।

Skip to content