KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » एलिवेटेड रोड के कारण मुख्य बाजारों में आवागमन के रास्ते बंद ना किए जाए ट्रैफिक पुलिस की मनमानी का विरोध

एलिवेटेड रोड के कारण मुख्य बाजारों में आवागमन के रास्ते बंद ना किए जाए ट्रैफिक पुलिस की मनमानी का विरोध

Spread the love

एलिवेटेड रोड के कारण मुख्य बाजारों में आवागमन के रास्ते बंद ना किए जाए

जिला कलेक्टर को पत्र व ईमेल किया प्रेषित

अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने जिला कलेक्टर का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि एलिवेटेड रोड से हो रही विसंगतियों और आमजन व व्यापारियों को हो रही असुविधाओं को दूर करने के लिए पत्र व ईमेल भेजकर आ रही परेशानियों को दूर करने की मांग की है।

महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर एलिवेटेड रोड बनने के बाद तकनीकी खामियों के साथ ही व्यवहारिक रूप से बार बार ट्रैफिक प्रशासन द्वारा एलिवेटेड रोड से आवागमन का डाइवर्जन कर आम जन को असुविधा में डाला जा रहा है। ट्रैफिक प्रशासन द्वारा बीती रात को एलिवेटेड रोड से केसरगंज की ओर आने के लिए जो मार्टिंडल ब्रिज के पहले यूटर्न था उसे ट्रैफिक प्रशासन द्वारा डिवाइडर लगा कर स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है जिससे अब केसरगंज आने के लिए जीसीए चौराहे से घूम कर आना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त मार्टिंडल ब्रिज से केसरगंज की तरफ आने वाले रास्ते में भी अस्थाई रूप से बैरिकेड्स लगा कर बंद कर दिया गया जिससे केसरगंज आर्य समाज रोड पर आने वाले अब जीसीए की ओर से ही आ सकेंगे जिससे केसर गंज के व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित होगा। इसी प्रकार से पृथ्वीराज मार्ग पर स्थित कोतवाली के बाहर मुख्य सड़क पर डिवाइडर लगा दिया गया है जिससे लोगों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है। महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने बताया कि अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत ये जो एलिवेटेड रोड बनाया गया है वह आमजन व व्यापारी की सुविधा के लिए बनाया गया है जबकि जिला प्रशासन के नित नए फैसलों से ये एलिवेटेड रोड आमजन के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा लिखे पत्र में मांग की है कि जो भी रास्ते मुख्य बाजारों से होकर जा रहे हैं उन्हें डिवाइडर बनाकर स्थाई रूप से बंद नहीं किया जाए और कोई वैकल्पिक व्यवस्था द्वारा ट्रैफिक को डायवर्ट कर ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन किया जाए।

You may have missed

Skip to content