KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » जेल प्रहरी कर्मचारियों ने कांति कुमार के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जेल प्रहरी कर्मचारियों ने कांति कुमार के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

अजमेर दिनांक 22 जून 2023

अजमेर 23 जून 2023 राज्य के मुख्यमंत्री और महानिदेशक पुलिस के नाम जेल प्रहरी ओने जिला कलेक्टर के माध्यम से दिए ज्ञापन जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन और रैली के रूप में आकर राज्य सरकार को फैसले लागू करने के लिए किया।


आज अजमेर और समस्त राजस्थान में समस्त जनों के ऊपर अखिल राजस्थान राज्य सहित कर्मचारी महासंघ एकीकृत के बैनर तले महासंघ के आह्वान पर समझ जेल प्रहरी ओने अपनी जेलों के बाहर रैली के रूप में इकट्ठे होकर जिला कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया और अजमेर में सेंट्रल जेल बोर्ड ऑफिस के पास से जेल कर्मचारी रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंचे और महासंघ के पदाधिकारी भारी संख्या में उनके साथ रहे और जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आकर उन्होंने अपनी मांगों का प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित को राज्य के मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत और श्रीमान महानिदेशक पुलिस के नाम ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के अंदर यह बताया गया कि राज्य सरकार से जेल प्रहरी ओ का 4 महीने पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब की अध्यक्षता में उन्हीं के कार्यालय में डीजी साहब और मुख्यमंत्री के अन्य पदाधिकारियों की देखरेख में एक बैठक का आयोजन किया गया था और जेल प्रहरिर्यों 7 सदस्य डेलिगेशन के साथ समझौता गया किया गया 23 जनवरी 2023 को कि उनकी वेतन विसंगतियां दूर की जाएगी उनका दिल्ली पुलिस के बराबर वेतन भत्ता लागू किया जाएगा राजस्थान के अंदर जेल प्रहरी यों का आरएसी पुलिस और राजस्थान पुलिस के बराबर समान काम समान वेतन लागू किया जाएगा परंतु दुर्भाग्य है कि राज्य की वर्तमान सरकार ने जेल प्रहरी यों के साथ 4 महीने पूर्व लिखित में समझौता करने के बावजूद आज दिनांक तक लागू नहीं किया गया ।

बहिष्कार से पूर्व 7 दिन का काली पट्टी बांध के सरकार को चेतावनी दी गई थी अल्टीमेटम दिया गया था उसके बावजूद भी सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और प्रदेश स्तर से यह फैसला किया गया कि 21 जून 2023 से समस्त राजस्थान की जेलों में मैस का बहिष्कार किया जाएगा और वह आंदोलन जारी है इसी कड़ी में आज अजमेर में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन करके अपने रोज का इजहार किया गया
1 जेल प्रहरी ओ का वेतन आरएसी और राजस्थान पुलिस के समान किया जाए 223 जनवरी 2023 को राज्य सरकार वर्तमान अशोक गहलोत साहब की सरकार के साथ हुए फैसले को जेल प्रेमियों के हित में लागू किया जाए
3जेल प्रहरी ओ की वेतन विसंगतियां दूर की जाए 4जेल प्रहरी ओका पे लेवल 3 जो वर्तमान में उसे समाप्त करके पहले wl5 किया जाए
5*राजस्थान पुलिस और आरएसी के समकक्ष जेल प्रहरी यों का समान काम समान वेतन भत्ता लागू किया जाए
इन सभी मांगों पर वर्तमान अशोक गहलोत की सरकार से उनकी अध्यक्षता में 23 जनवरी 2023 को लिखित में समझौता होने के बावजूद अशोक गहलोत साहब की सरकार और वित्त विभाग इस फैसले को लागू नहीं कर रहा है इसीलिए राजस्थान की समस्याओं में जेल प्रहरी ओ को आंदोलन के ऊपर वापिस उतरना पड़ा और यह आंदोलन अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के बैनर तले लड़ा जा रहा है
आज अजमेर की सेंट्रल जेल हाई सिक्योरिटी जेल जेडीए प्रशिक्षण संस्थान प्रशिक्षण जेल प्रहरी संस्थान एवं महिला जेल प्रहरी और एकीकृत महासंघ के पदाधिकारियों ने सेंट्रल जेल से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री और डीजी पुलिस को ज्ञापन भिजवाया गया आज श्री कांति कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष एकीकृत महासंघ अजमेर उपाध्यक्ष श्री दिग्विजय नाथ श्री शिव सिंह श्री कैलाश चंद मेरा श्री गोपाल शर्मा श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ श्री भागचंद योगी श्री मोहनलाल बिलवाल मोहनलाल चंडालिया मेवा लाल यादव राधा बल्लभ शर्मा ललित जारवाल जगदीश प्रसाद महावर श्री सुमेर सिंह जेल प्रहरी संयोजक श्री बी पी सिंह जेल प्रहरी हाई सिक्योरिटी संयोजक माणकचंद जैन मोहन लाल चौधरी अनिल कुमार सहायक कर्मचारी संघ अध्यक्ष वीरम सिंह रावत प्रभु लाल गुर्जर जयराम विनोद कुमार महेंद्र सिंह राठौड़ सहित सैकड़ों की तादाद में अजमेर के जेल प्रहरी अपनी पोशाक के अंदर जिला कलेक्ट्रेट पर आकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को अपना फैसला जारी कराने के लिए जिला कलेक्टर अजमेर डॉक्टर भारतीय दीक्षित के माध्यम से राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत साहब को ज्ञापन भिजवाए और मांग की कि श्रीमान अशोक गहलोत साहब जो आप कथन राजस्थान में कह रहे हैं कि मैं देता देता नहीं सकूंगा आप मानते मानते थक जाएंगे उसको सत्य करिए जेल प्रहरी ओ की मांगों पर 23 जनवरी को हुए फैसले को लागू करिए और इस आंदोलन को समाप्त कर ।

You may have missed

Skip to content