KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » लाडो रानी लक्ष्मीबाई कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा बालिकाओं ने सशस्त्र प्रशिक्षण लिया

लाडो रानी लक्ष्मीबाई कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा बालिकाओं ने सशस्त्र प्रशिक्षण लिया

Spread the love

आज दिनांक 24 जून ऑल इंडिया एंटी करप्शन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में चल रहे लाडो रानी लक्ष्मीबाई कार्यक्रम में धोला भाटा रोड मंडावेली में प्रशिक्षण पूर्ण होने पर बेटियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए जिसमें जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पत्रकार श्री एसपी मित्तल नरेंद्र जी निर्वाण बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया अनादि सरस्वती जी रही वही बच्चों ने करतब दिखा कर सभी को मंत्रमुग्ध किया वे सात दिवस के इस कोर्स में बच्चों ने लाठी का प्रशिक्षण तलवारबाजी का प्रशिक्षण व अन्य कई प्रशिक्षण कराटे जूडो कराटे ताइक्वांडो बॉक्सिंग वहीं एसपी मित्तल ने बताया कि बेटियों के लाडो रानी लक्ष्मीबाई कार्यक्रम में आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए हैं व वह बहुत ही प्रशंसनीय है और साथ ही बेटियों को मोबाइल से दूर रहने की बात भी कही वही स्वामी अनादि ने अपने वक्तव्य में कहा कि बेटियों को अगर शायद पहले दंड की दीक्षा और शिक्षा दे दी जाती तो आज बेटियों की जो हालत देश में हो रही है वह शायद ही होती वही संस्थान के लाडो रानी लक्ष्मीबाई कार्यक्रम संयोजिका कुंती पलानी वे सभी महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे
कार्यक्रम में केके गॉड बीके चौहान प्रहलाद यादव गणपत किशोर राजधानियां कुंती पलानी लक्ष्मी भाटिया पुष्पा चौहान भारतीji रचना यादव अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे

You may have missed

Skip to content