KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » विधानसभा आम चुनाव-2023प्रकोष्ठों का हुआ गठन, बनाए नोड़ल अधिकारी

विधानसभा आम चुनाव-2023प्रकोष्ठों का हुआ गठन, बनाए नोड़ल अधिकारी

Spread the love

विधानसभा आम चुनाव-2023
प्रकोष्ठों का हुआ गठन, बनाए नोड़ल अधिकारी
अजमेर, 28 जून। विधानसभा आम चुनाव-2023 की तैयारियां के अन्तर्गत जिले में विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि आगामी विधानसभा आम चुनाव- 2023 की तैयारियां जिले में आरम्भ की गई है। इसके लिए सोमवार 3 जुलाई को डीओआईटी वीसी रूम में समीक्षा बैठक रखी गई है। विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर नोड़ल अधिकारी नियुक्त किए गए है। मतदान एवं मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ द्वारा जिले में अधिकारी कर्मचारियेां की सम्पूर्ण आवश्यकता का आकलन, उनकी उपलब्धता, उनका डेटा प्राप्त करना, उसका विश्लेषण, नियुक्तियां मतदान एवं मतगणना कर्मियों का रेंडमाइजेशन, अग्रिम और विलंबित मतदान तथा मतगणना दलों की व्यवस्था से सम्बन्धी समस्त कार्यवाही की जाएगी। मतदान एवं मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ललित गोयल होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्रकोष्ठ द्वारा सभी चुनाव सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों के क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण, प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्था और सभी रसद, प्रशिक्षण सामग्री, उनके वितरण और राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और उनके एजेंटों के लिए प्रशिक्षण और प्रशिक्षण सामग्री को व्यवस्थित करना, डीएलएमटी तथा एएलएमटी का प्रबन्धन एवं पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए समन्वय सम्बन्धी समस्त कार्य किए जाएंगे। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के अतिरिक्त महानिरीक्षक श्री भगवत सिंह राठौड़,होंगे।
निर्वाचन से सम्बन्धी समस्त आवश्यक समग्री का आकलन (सांविधिक और गैर-सांविधिक, अमिट स्याही, मतपत्रा और अन्य सभी मतदान सामग्री आदि) और निर्वाचन विभाग जयपुर द्वारा आंवटित की जाने वाली सामग्री प्राप्त करना। उनका वितरण, जिला स्तर पर चुनाव कराने के लिए आवश्यक सभी सामग्री क्रय किए जाने सम्बन्धी कार्य निर्वाचन स्टोर प्रकोष्ठ द्वारा किए जाएंगे। निर्वाचन स्टोर के नोडल अधिकारी जिला रसद अधिकारी श्री विनय कुमार शर्मा होंगे।
उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था प्रकोष्ठ चुनाव में उपयोग किए जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों की आवश्यकता और उपलब्धता का आकलन करना और आवश्यकता अनुसार अधिग्रहण एवं मांग करने सम्बन्धी समस्त कार्य करेगा। यातायात व्यवस्था प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी क्षेत्राीय परिवहन अधिकारी श्रीमती सुमन भाटी होंगी। कम्प्यूटरईज्ड, साईबर सिक्यूरिटी एवं आईटी प्रकोष्ट का गठन जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाईट का कार्य करना, स्थानीय सूचनाओं को अपडेट के साथ निर्वाचन विभाग की वेबसाइट को अपडेट करना, नवीनतम फोटोग्राफी और सूचना अपलोड करना, जिले में निर्वाचन आयोग के आईसीटी एप्लिकेशन का कार्य करना, साॅफ्टवेयर और हार्डवेयर प्रदान करना, तकनीकी सहायता प्रदान करना और वेबकास्टिंग सम्बन्धी समस्त कार्य करने के लिए किया गया है। कम्प्यूटराईज्ड साईबर सिक्युरिटी एवं आईटी प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री महेन्द्र सिंह शक्तावत होंगे।
उन्होंने बताया कि स्वीप प्रकोष्ठ जिला स्तरीय प्लान तैयार करना (ज्ञान, दृष्टिकोण, अभ्यास) सर्वे, राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह, मतदाताओं के नामांकन बढाने और चुनावों में उनकी भागीदारी के तरीकों को विकसीत करने, स्वीप दस्तावेजों का संकलन से सम्बन्धी समस्त कार्य करेगा। स्वीप प्रकोष्ठ के नोडल अधिकार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ललित गोयल होंगे। कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ द्वारा दैनिक कानून और व्यवस्था रिपोर्ट संकलित और तैयार करना, सीएपीएफ के लिए भर्ती, उनकी ब्रीफिंग, प्रशिक्षण, ठहरने, परिवहन, मोबाईल, डी-इंडक्शन आदि की व्यवस्था करना, महत्वपूर्ण मतदान केन्द्र के लिए वीएम योजना और पहचान की तैयारी, जिला पुलिस के समन्वय से सम्बन्धी समस्त कार्य किए जाएंगे। कानून व्यवस्था वीएम एवं सिक्युरिटी प्लान प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्रीमती भावना गर्ग होंगी।
उन्होंने बताया कि ईवीएम प्रकोष्ठ ईवीएम भंडारण, सुरक्षा, उपलब्धता और ईवीएम इंजिनियर्स द्वारा जांच करवाना, समग्र पर्यवेक्षण और प्रथम स्तरीय जांच करवाना, ईवीएम रेंडमाइजेशन, आवंटन, मतदान के लिए तैयार करवाना, रवानगी, ईवीएम का प्रतिस्थापन, ईवीएम सीलिंग, ईवीएम का परिवहन एवं ईवीएम डेटा प्रबन्धन और रिपोर्ट तैयार करने सम्बन्धी समस्त कार्य करेगा। ईवीएम प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के अतिरिक्त महानिरीक्षक श्री भगवत सिंह राठौड होंगे। आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) प्रकोष्ठ के द्वारा जिले में अधिकारी, उम्मीदवारो,ं राजनीतिक दलों, मीडिया आदि द्वारा एमसीसी के निर्देशों की अनुपालना, दैनिक रिपोटों का संकलन, निर्वाचन विभाग, जयपुर को एमसीसी रिपोर्ट (संदर्भ) भेजना और उनका कार्यन्वयन, एमसीसी उल्लघन पर की गई कार्यवाही रिपोर्ट को अग्रेषित करना, मतदान के पहले 72 घण्टे के लिए एसओपी का कार्यान्वयन और सीविजिल शिकायतों का निपटारा, पिछले 48 घण्टे के प्रोटोकाॅल का कार्यान्वयन सम्बन्धी समस्त कार्यवाही की जाएगी। आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी सहायक कलक्टर सुश्री शिवाक्षी खांडल होंगी।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ एवं लेखा टीम नोडल अधिकारी चुनाव की अधिसूचना से पहले व्यय निगरानी कार्य की विभिन्न टीमों में लगे अधिकारियों कर्मचारियों को पहले से प्रशिक्षित करना, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा और चुनाव की अधिसूचना के बीच की अवधि के दौरान सभी सार्वजनिक बैठकों, रैलियों, राजनीतिक दलों एवं संभावित उम्मीदवारों की वीडियोग्रोफी करवाना। वीडियो डीवीडी के अनुसार राजनीतिक दलों द्वारा किए गए ऐसे सभी व्यय की गणना इस प्रकोष्ठ द्वारा की जाएगी। राजनीतिक दलों द्वारा किए गए व्यय का अनुमान लगाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट सुपूर्द करना एवं विभिन्न अभियान, मद और गतिविधियों की दर निर्धारण सम्बन्धी समस्त कार्य करेंगी। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय श्रीमती देविका तोमर होंगी।
उन्होंने बताया कि मतपत्रा पोस्टल मतपत्रा एवं ईटीपीबीएस प्रकोष्ठ द्वारा अनुपस्थित मतदाताओं के लिए डाक मतपत्रों का समय पर परिवहन, उचित भण्डारण और वितरण और वापस प्राप्त डाक मतपत्रों को मतगणना के लिए सुरक्षित अभिरक्षा में रखना, पात्रा मतदाताओं के लिए होम वोटिंग व ईटीपीबीएस से सम्बन्धी समस्त कार्य किए जाएंगे। मतपत्रा एवं पोस्टल मतपत्रा एवं ईटीपीबीएस प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी स्थानीय निकाय विभाग के उपनिदेशक श्री आलोक जैन होंगे। मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा चुनाव सम्बन्धी सूचनाओं, निर्देश, सक्षिप्त विवरण का प्रचार-प्रसार, प्रेस नोट, प्रेस काॅन्फ्रेन्स की व्यवस्था और न्यूज कटिंग जमा करना, मीडिया के साथ सूचनाओं का आदान प्रदान, दैनिक रिपोर्ट तैयार करना, जिला एमसीएमसी के सदस्य के रूप में काम करना और पेड न्यूज के मामलों सम्बन्धी समस्त कार्य किए जाएंगे। मीडिया प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक श्री भानु प्रताप गुर्जर होंगे।
उन्होंने बताया कि कम्यूनिकेशन प्रकोष्ठ जिला कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करना, विभिन्न निगरानी प्रणाली का कार्यान्वयन, सिग्नल छाया क्षेत्रों रहित (शेडो एरिया) में संचार की व्यवस्था और मतदान के दिन मिड-केार्स सुधार करने सम्बन्धी समस्त कार्य करेगा। कम्यूनिकेशन प्लान प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी लोक सेवाएं के अतिरिक्त निदेशक श्रीमती देविका तोमर होंगी। मतदान सूची प्रकोष्ठ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं के नामांकन और मतदाता सूची के निरन्तर अद्यतन के लिए ईआरओ के साथ समन्वय, मतदाता फोटो पहचान पत्रा (इपिक) के वितरण, पर्यवेक्षण, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों को मतदाता सूची की चिन्हित प्रति की आपूर्ति और मतदाता सहायता बूथों में (वर्णमाला क्रम में ) सूची उपलब्धता तथा बीएलओ मतदाता सूची से सम्बन्धी समस्त कार्य होंगे। मतदान सूची प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी उपखण्ड अधिकारी श्री महावीर सिंह होंगे।
उन्होंने बताया कि शिकायतों का निस्तारण एवं मतदाता हेल्प लाईन प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय शिकायत सेवा पोर्टल (नेशनल ग्रिवेन्स सर्विस पोर्टल-एनजीएसपी) पर दर्ज शिकायतों का समय पर निपटान और निवारण सुनिश्चित कराना। टेलिफोन काॅल का संचालन सुनिश्चित करना एवं मतदाता हैल्प लाईन नम्बर 1950 पर प्राप्त शिकायतों को निपटाने सम्बन्धी समस्त कार्य किए जाएंगे। शिकायतों का निस्तारण एवं मतदाता हेल्प लाईन प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी सहायक कलक्टर सुश्री शिवाक्षी खांडल होंगी। पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त समस्त पर्यवेक्षकों के आगमन, प्रस्थान, रहने की व्यवस्था, सम्पर्क अधिकारी की व्यवस्था, पठन सामग्री की व्यवस्था, परिवहन, सुरक्षा, टेलिफोन, कनेक्टिविटी, कम्प्यूटर, प्रिन्टर इत्यादि सुनिश्चित करने सम्बन्धी कार्य करेगा। पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ होंगे।

Skip to content