KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » भाजपा 5 जुलाई को जयपुर में करेगी थाली नाद, तैयारियों की समीक्षा

भाजपा 5 जुलाई को जयपुर में करेगी थाली नाद, तैयारियों की समीक्षा

Spread the love

आज दिनांक 30 जून को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा शहर जिला अजमेर एवं देहात अजमेर की संयुक्त बैठक पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई
बैठक में आगामी 5 जुलाई को जयपुर में होने वाले थाली नाद जो कि पूरे प्रदेश की महिलाओं का एक विशाल प्रदर्शन वर्तमान की राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ होने जा रहा है उसकी तैयारियों के निमित्त बैठक आयोजित की गई बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा द्वारा कार्यक्रम की तैयारी के निमित्त चर्चा की गई एवं साथी प्रत्येक विधानसभा वार महिला मोर्चा के पदाधिकारियों को लक्ष्य दिया गया ताकि 5 जुलाई को आयोजित होने वाले इस प्रदर्शन में अजमेर जिले से अधिक से अधिक महिला शक्ति कार्यक्रम में पहुंचे जिला महिला मोर्चा द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया की महिला मोर्चा की अधिक से अधिक के बहने इस प्रदर्शन में शामिल होंगी बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती अनीता भदेल विधायक अजमेर दक्षिण में महिलाओं को इस कार्यक्रम की तैयारी हेतु अधिक से अधिक जनसंपर्क करने हेतु प्रेरित किया गया ,अपने क्षेत्र में पीले चावल बांटने की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की गई बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी द्वारा उपस्थित मातृशक्ति को अपने सामर्थ्य को पहचान कर इस कार्यक्रम की तैयारी करने हेतु प्रेरित किया गया वह साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वयं की नेतृत्व क्षमता को विकसित करने एवं उसका प्रदर्शन करने का अवसर बताया गया कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री श्रीमती सरिता गैना द्वारा उपस्थित महिला पदाधिकारियों को स्वयं के समाज एवं क्षेत्र में घर-घर जाकर संपर्क करने का आग्रह किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री श्रीमती वंदना नोगिया अजमेर नगर निगम की महापौर श्रीमती ब्रज लता हाड़ा अजमेर देहात महिला मोर्चा अध्यक्ष मुकेश कवर अजमेर शहर जिला महिला मोर्चा जिला महामंत्री सरोज चौधरी एवं विजयलक्ष्मी विजय सहित जिले की सभी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे

Skip to content