KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » 20 हजार रूपए रिश्वत लेते पटवारी ट्रेप:40 हजार रूपए रिश्वत की थी डिमांड, मौका पर्चा व पट्टा जारी करने की एवज में मांगी रिश्वत

20 हजार रूपए रिश्वत लेते पटवारी ट्रेप:40 हजार रूपए रिश्वत की थी डिमांड, मौका पर्चा व पट्टा जारी करने की एवज में मांगी रिश्वत

Spread the love

20 हजार रूपए रिश्वत लेते पटवारी ट्रेप:40 हजार रूपए रिश्वत की थी डिमांड, मौका पर्चा व पट्टा जारी करने की एवज में मांगी रिश्वत

उदयपुर

उदयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुकवार को पटवारी गणपत लाल मीणा को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पटवारी उदयपुर की सराड़ा तहसील में हल्का पीलादर में कार्यरत था। जिसने आबादी पट्टे का मौका पर्चा बनाने और पट्टा जारी करवाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। इसके लिए पटवारी ने 40 हजार रूपए मांगे थे।
पैसे नहीं देने पर वह काम अटकाने को लेकर परिवादी को परेशान कर रहा था। परिवादी ने एसीबी की टीम को इसकी शिकायत की। जिसके बाद एसीबी उदयपुर के उपमहानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी उदयपुर के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह राठौड़ ने शिकायत को लेकर जांच की।
पुलिस निरीक्षक डाॅ सोनू शेखावत द्वारा टीम के साथ ट्रेप कार्रवाई की गई। जिसमें गणपत लाल मीणा पुत्र शिवलाल मीणा निवासी जहाजपुर, प्रतापगढ़ हाल निवासी किराएदार सुंदरवास को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
आरोपी पटवारी ने शिकायत सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 5 हजार रूपए रिश्वत राशि के रूप में वसूल कर लिए थे। एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करते हुए आगे कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही पटवारी के आवास औार अन्य ठिकानों पर भी सख्ती से जांच की जा रही है।

Skip to content