KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया में शहर के होनहार ने भी सफलता हासिल कि है।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया में शहर के होनहार ने भी सफलता हासिल कि है।

Spread the love

अजमेर,5 जुलाई ,,,द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया कि ओर से 5 जुलाई 2023 को घोषित किए गए सीए फाइनल व इंटरमीडिएट के परिणाम में शहर के होनहार ने भी सफलता हासिल कि है। अजमेर ब्रांच के सिकासा अध्यक्ष सी ए रसिक कालानी ने बताया कि मई 2023 में परीक्षाओं का

आयोजन किया गया था जिसमें अजमेर चैप्टर से सीए फाइनल के 72 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें दोनों ग्रुप के 8 विद्यार्थी पास हुए , फर्स्ट ग्रुप के 7 और स्कैंड ग्रुप के 31 विद्यार्थी पास हुए। सीए इंटर मे 92 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें 16 बोध ग्रुप के पास हुए, सेकेंड ग्रुप के 31 विद्यार्थी पास हुए अजमेर सेंटर से सीए इंटर मे साहिल हरवानी ने ए आई आर 30 एवम देव कुमार ऐदासवानी ने 45 रैंक हासिल कर अजमेर का नाम रोशन करा। का फाइनल में अजमेर में प्रथम स्थान जैंडर सिंह रावत और सेकंड मोहित गिदवानी का रहा। अजमेर ब्रांच की तरफ से का दिव्या सोमानी ने सभी विद्यार्थी को बधाई संदेश दिया।

You may have missed

Skip to content