KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने अपने पर लगे आरोपों को सिरे से किया खारिज नारको टेस्ट को भी तैयार

पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने अपने पर लगे आरोपों को सिरे से किया खारिज नारको टेस्ट को भी तैयार

Spread the love
  1. यह आरोप राजनीति से प्रेरित है।
  2. मेरी बढती लोकप्रियता व प्रतिष्ठा को धूमिल करने का मेरे विरोधियों और कुछ अशुभचिंतको का संयुक्त षडयंत्र है।
  3. पिछले 2 बार से लगातार पुष्कर जैसी पवित्र विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहा हूँ। मेरे 10 साल के कार्यकाल मे कोई 10 पैसे का भी आरोप नहीं है। इन्ही सब बातो से परेशान होकर मेरे विरोधी लोग ओछे हथकन्डे अपना रहे है। जो अपने नापांक मनसुबो पर कभी कामयाब नही होंगे। जनता सबका आकलन करना जानती है व पुलिस जांच में सब साफ हो जायेगा।
  4. यह महाशय जो-जो जिस दिन की घटना बता रहे है उस-उस दिन की मेरी ओर इसकी लोकेशन की व कॉल डिटेल की साइबर पुलिस द्वारा जांच होनी चाहिए।
  5. जो ये रिकॉडिंग व चेट की बात कर रहे है व मनगणत, बनावटी व काट-छांट के तथ्य प्रस्तुत किये गए है, पुलिस FSL जांच में सामने आ जायेगी।
  6. ये महाशय नार्कोटेस्ट की बात कर रहे हैं। मैं भी अपना नार्कोटेस्ट कराने को तैयार हूँ और उसका भी नार्कोटेस्ट किया जाये, जिससे इस षडयंत्र मे कौन-कौन शामिल हैं इसकी सच्चाई सामने आ जायेगी।
  7. क्योंकि इस महाशय ने मेरे पर झूठा व गम्भीर आरोप लगाया इसके खिलाफ मैं मानहानी का मुकदमा दर्ज विधिक राय लेकर कराऊंगा।
  8. यह जो घटना जिस समय कि बता रहे है उसे लगभग साढ़े 4 साल बीत चुके है। अब साढ़े 4 साल बाद जब चुनाव का समय बिलकुल निकट है तब इस तरह के झूठे आरोप लगाने से इनकी मंशा साफ जाहिर होती है।

Skip to content