KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » राजस्थान मिशन 2030सोफिया काॅलेज अजमेर में ओपन हाउस का आयोजन

राजस्थान मिशन 2030सोफिया काॅलेज अजमेर में ओपन हाउस का आयोजन

Spread the love

राजस्थान मिशन 2030
सोफिया काॅलेज अजमेर में ओपन हाउस का आयोजन
अजमेर, 24 अगस्त। छात्रों और संकाय सदस्यों की सक्रिय भागीदारी के लिए सोफिया काॅलेज अजमेर में राजस्थान मिशन 2030 पर एक ओपन हाउस का आयोजन किया गया।
अजमेर के कई संस्थानों के 100 से अधिक छात्रों और संकाय सदस्यों ने मिशन 2030 के लिए अपनी राय और आकांक्षाएं साझा करने के लिए इस ओपन हाउस डायलाॅग में भाग लिया। सोफिया काॅलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर सिस्टर पर्ल और आर-कैट की प्रबंधक विनीता श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों के बीच बातचीत का समन्वय किया। इसमें साइबर सुरक्षा, रोबोटिक्स, एमएसएमई, एआर-वीआर, एडटेक, महिलाओं के खिलाफ अपराध की रोकथाम, सरकारी नीतियों और योजनाओं पर जागरूकता और उभरती प्रौद्योगिकियों की आवश्यकता और उपयोग पर परामर्श के क्षेत्रों में प्रतिभागियों द्वारा कई दिलचस्प सुझाव साझा किए गए। अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें ट्विटर पेज https://twitter.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें।

You may have missed

Skip to content