KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » 1 सितंबर की बजाय अब 4 सितंबर को होगा कांग्रेस पार्टी का लीडरशिप डेवलपमेंट सेमिनार दिग्गज वक्ता करेंगे संबोधित

1 सितंबर की बजाय अब 4 सितंबर को होगा कांग्रेस पार्टी का लीडरशिप डेवलपमेंट सेमिनार दिग्गज वक्ता करेंगे संबोधित

Spread the love

अब 4 सितंबर को होगी लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन की कार्यशाला।

डॉ शंकर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 सितंबर को होने जा रही लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन की कार्यशाला की तारीख आगामी 4 सितंबर को अंबेडकर सभागार भवन मेडिकल कॉलेज में होगी। कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए यादव ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन का कार्यक्रम जो अजमेर में होने जा रही है।अजमेर में टोंक भीलवाड़ा नागौर और अजमेर चार जिलों के एससी-एसटी ओबीसी माइनॉरिटी के लोगों का एक संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित कर रहे हैं।इस वर्कशॉप में एल.डी.एम के अनुसूचित जाति-जनजाति ओबीसी एवम माइनॉरिटी के राष्ट्रीय प्रभारी के.राजू , अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा,AICC राजस्थान इंचार्ज सेक्रेटरी अमृता धवन एवं राजस्थान के बहुत सारे नेता इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।संभाग स्तरीय कार्यशाला में संभाग के करीबन 1500 कार्यकर्ता भाग लेंगे।इस मिशन के तहत हम कांग्रेस की आईडियोलॉजी को,कांग्रेस की विचारधारा को कांग्रेस की उपलब्धियां खास करके भारत जोड़ो पदयात्रा में जो राहुल गांधी ने जो संदेश देश को दिया है,उसे आधार पर नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं,जिसके तहत भाईचारा बड़े सांप्रदायिक सौहार्द बड़े,हर व्यक्ति के बीच में प्रेम का भाव बड़े।उसके साथ ही राजस्थान में जो कांग्रेस की सरकार है उसके मुखिया अशोक गहलोत जी ने जो कार्यक्रम लागू किए हैं,जो जनकल्याणकारी योजना लाए हैं,जो फ्लैगशिप चलाई है,महंगाई राहत कैम्प जैसा अभिनव प्रयोग राजस्थान में किया है उन तमाम चीजों से हम कार्यकर्ताओ को अवगत कराएंगे।लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उनके गली-मोहल्ले में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को इन योजनाओं से अवगत कराने के लिए ट्रेनिंग देंगे।यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम अजमेर की धरती पर होने जा रहा है।
लीडरशिप डवलपमेंट मिशन के विधानसभा प्रभारी सौरभ बजाड़ ने बताया कि सर्किट हाउस पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं समाज बंधुओं ने यादव का गर्म जोशी से स्वागत किया।डॉ शंकर यादव ने 4 सितंबर को होने जा रही संभाग स्तरीय कार्यशाला के बारे में सभी को अवगत करवाया।यादव ने कहा कि यह कार्यशाला अनुसूचित जाति की छुपी हुई उन प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए की जा रही है जिन्होंने जमीनी स्तर पर तो मेहनत की है परंतु आलाकमान की नजर से दूर है।इन्हीं प्रतिभाओं को समाज में से निकालकर पार्टी के प्रमुख पदों एवं पार्टी की प्रमुख जिम्मेदारियों को निर्वाह करने के लिए दीया जाएगा।
सर्किट हाउस पर डॉ राजकुमार जयपाल हेमंत भाटी ,सौरभ यादव, देशराज मेहरा,डॉ चेतराम रायपुरिया मंजू बलाई,रेनू मेघवंशी आदि मौजूद रहे।

You may have missed

Skip to content