KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » विधायक रावत ने मोहन चौधरी के विरुद्ध दायर किया मानहानि का परिवाद

विधायक रावत ने मोहन चौधरी के विरुद्ध दायर किया मानहानि का परिवाद

Spread the love

विधायक रावत ने मोहन चौधरी के विरुद्ध दायर किया मानहानि का परिवाद

विधायक रावत ने प्रेम प्रकाश आश्रम पुष्कर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मोहन चौधरी द्वारा षड्यंत्र के तहत फैलाए जा रहे भ्रामक तथ्यों और झूठ के संबंध में बताया कि,
कुछ दिनों पूर्व मोहन लाल चौधरी उर्फ मोहन भधाला नामक व्यक्ति ने मेरे खिलाफ राजनैतिक विरोधियों के साथ मिलकर अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए व पुष्कर में अवैध रूप से संचालित कर रहे अपने कारोबार को बचाने के लिए व मीडिया की सुर्खिया बनने के लिए मेरे पर झूठे आरोप लगाये गये | इसके द्वारा जिन मनगडंत तथ्यों को प्रस्तुत कर आरोप लगाये गये वह सर्व निराधार हैं। मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ उन तमाम मेरे समर्थको को कि, इस षडयंत्रपूर्वक रची गयी साजिश के खिलाफ भारी आक्रोश उत्पन्न होने के बावजूद मेरे कहने पर संयम रखा व शांति बनाये रखी | यह जो जातियों को लडाने के इस षडयंत्र को नाकाम किया इसके लिए मैं अपने जिले के चौम्मालिसा जाट समाज को धन्यवाद देना चाहता हूँ, जिन्होने उक्त व्यक्ति के इस कृत्य के खिलाफ एकजुट होकर इसके खिलाफ मौर्चा खोला | इसने जो व्हाट्स ऐप चेटिंग मीडिया को दी वह सरासर फर्जी हैं। इसने दिल्ली का घटनाक्रम बताया वह भी असत्य हैं।

मोहन चौधरी व उसके भाईयो द्वारा संचालित की जा रही गारमेन्टस की फैक्ट्रीयां आवासीय भूमि पर स्थित हैं। जो उनके द्वारा बिना लेन्ड यूज चेन्ज कराये व व्यवसायिक मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध रूप से संचालित की जा रही हैं व भूमि का वाणिज्यिक उपयोग किया जा रहा हैं। उक्त फैक्ट्रीयों के दिन रात संचालन से व ध्वनि प्रदूषण के चलते क्षेत्रवासियों को परेशानियां होने पर व क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त होने पर मेरे द्वारा, पुष्कर क्षेत्र से जनप्रतिनिधि होने की हैसियत से दिनांक 12.2.2020 को राजस्थान विधानसभा जयपुर में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उक्त संबंध में प्रश्न उठाया गया व कार्यवाही करने की मांग की। जिस पर अवर शासन सचिव, निदेशालय स्थानीय निकाय राजस्थान जयपुर द्वारा नगर पालिका पुष्कर के अधिशाषी अधिकारी से उक्त फैक्ट्रीयो के संबंध में सूचना मांगी गयी | तदुपरान्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका पुष्कर (अजमेर) के द्वारा मोहन चौधरी के भाई मांगीलाल चौधरी को उक्त अवैध फैक्ट्रीयों के संबंध में नोटिस भी दिया गया | चूंकि मोहन चौधरी व उसके परिवार द्वारा पुष्कर नगर पालिका क्षेत्र में संचालित की जा रही उक्त अवैध फैक्ट्रीयों के संबंध में मेरे द्वारा राजस्थान विधानसभा जयपुर में प्रश्न उठाया गया व कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी इस कारण से मोहन चौधरी मुझसे वैमनस्य व द्वैषता रखने लगा |

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव इस वर्ष 2023 में ही होने हैं तथा मेरी समाज व पुष्कर / अजमेर क्षेत्र में साफ सुथरी व अच्छी ख्याति, छवि तथा मान प्रतिष्ठा के चलते तथा पुष्कर क्षेत्र से लगातार दो बार विधायक निर्वाचित होने से इस बात की पूर्ण संभावना हैं कि पार्टी पुन: एक बार फिर विधानसभा चुनाव हेतु मुझे प्रत्याशी बनाये व टिकिट देवे । चूंकि मोहन चौधरी मुझसे वैमनस्य व द्वैषता रखता हैं इसलिए मुझे बदनाम कर मेरी ख्याति व छवि धूमिल करना चाहता हैं ताकि मुझे पार्टी विधानसभा चुनाव हेतु पुन: टिकिट ना दे और अगर टिकिट दे देवे तो मेरी इस मनगडंत फैलाई जा रही बदनामी के चलते मैं चुनाव ना जीत सकूं और मेरे पूरे राजनैतिक भविष्य पर धब्बा लग जावे | इसलिये मेरी ख्याति, छवि, मान, प्रतिष्ठा को धूमिल करने की मंशा व दुराशय से तथा मेरी सामाजिक व राजनैतिक साख को हानि पहुंचाने की मंशा से मोहन चौधरी उर्फ मोहन भदाला द्वारा जानबूझकर ठीक आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मेरे विरूद्ध बिना किसी आधार के असत्य, अनर्गल व अपमानजनक कथन दिनांक 22.8.2023 को पुष्कर में मोहन चौधरी द्वारा प्रिन्ट मीडिया व इलेक्ट्रोनिक मीडिया की प्रेस कॉन्फ्रेन्स में किये गये व मुझ पर अपमानजनक, असत्य आरोप लगाये हैं, जो पूर्ण रूप से निराधार, झूठे व मनगडंत हैं।

मोहन चौधरी द्वारा यह कृत्य जानबूझकर बिना किसी आधार व सद्भावना के मुझे अपमानित कर मेरी सामाजिक, राजनीतिक छवि व प्रतिष्ठा को धूमिल करने व मुझे समाज, पार्टी एवं पुष्कर, अजमेर क्षेत्र की जनता के समक्ष नीचा गिराने के दुराशय से कारित किया है, जो धारा 500 आईपीसी के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। मोहन चौधरी द्वारा षड्यंत्र रच कर मेरी छवि खराब करने के लिए और अपनी अवैध फैक्ट्री बचाने के लिए लगाए गए मिथ्या आरोप के खिलाफ मेरे द्वारा विधिक राय लेने के उपरान्त न्यायालय श्रीमान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या तीन अजमेर में मान हानि का फौजदारी परिवाद दायर किया गया हैं और प्रकरण में न्यायालय से धारा 500 आईपीसी के तहत प्रसंज्ञान लेकर मोहन चौधरी को तलब फरमाकर व विचारण कर दंडित करने की मांग की है।

You may have missed

Skip to content