KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » हाईवे पर जिंदा जला वकील,बस से टक्कर के बाद कार में लगी आग, मौके पर जुटे लोग भी नहीं बचा पाए

हाईवे पर जिंदा जला वकील,बस से टक्कर के बाद कार में लगी आग, मौके पर जुटे लोग भी नहीं बचा पाए

Spread the love

हाईवे पर जिंदा जला वकील,बस से टक्कर के बाद कार में लगी आग, मौके पर जुटे लोग भी नहीं बचा पाए

नागौर / मेड़ता

निजी बस और कार की टक्कर में वकील की जिंदा जलकर मौत हो गई। मौके पर लोग जुट गए थे, लेकिन आग की लपटों को देख कोई भी बचाने की हिम्मत नहीं कर पाया। यह दर्दनाक हा0दसा नागौर जिले के मेड़ता से निकल रहे नेशनल हाईवे 58 पर शुक्रवार सुबह 8 बजे के करीब हुआ। शुभदंड और धोलीगौर के बीच दोनों वाहनों में भिड़ंत के बाद नैनो कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
टक्कर लगते ही कार में लगी आग
मेड़ता सीआई प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि कार ड्राइवर की मेड़ता निवासी एडवोकेट कैलाश नारायण दाधीच (45) पुत्र मानमल दाधीच के रूप में पहचान हुई है। दाधीच मेड़ता कोर्ट में वकालत करते थे और अपने घर से सुबह साढ़े 7 बजे के आसपास रेण की तरफ निकले थे।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नागौर से अजमेर की तरफ जाने वाली भाभ्मू ट्रैवल्स की निजी बस से टक्कर होते ही कार में फौरन आग लग गई
पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद अंदर से किसी तरह के चिल्लाने की आवाज नहीं आई। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे के बाद कार ड्राइवर अंदर ही अचेत हो गया था। सूचना मिलने पर मेड़ता नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

You may have missed

Skip to content