KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » विद्या परिषद की 73वी बैठक हुई आयोजित

विद्या परिषद की 73वी बैठक हुई आयोजित

Spread the love

विद्या परिषद की 73वी बैठक हुई आयोजित

विद्या परिषद की 73वी बैठक कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में हुई l बैठक में 72वी विद्या परिषद के कार्यव्रत की पुष्टि की गई साथ ही 71वी एवम 72वी विद्या परिषद बैठकों की अनुपालन रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया l

प्रो शिवदयाल को समाज विज्ञान एवं श्री दुष्यंत त्रिपाठी को ललित कला संकाय का संकायाध्यक्ष बनाए जाने की अनुशंसा की गई l

नई शिक्षा नीति की अनुसार में प्रथम वर्ष में सेमेस्टर (प्रथम एवम् द्वितीय) हेतु तैयार करवाए गए पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करवाये जाने का निर्णय लिया गया l

डी फार्मा व बी फार्मा कोर्स को विज्ञान संकाय में प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया गया l

नई शिक्षा नीति के अनुसार स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष में सेमेस्टर सिस्टम लागू हो जाने के कारण स्वयंपाठी छात्र भी सेमेस्टर सिस्टम के आधार पर ही परीक्षा देंगे ।

शिक्षक भर्ती हेतु प्रस्तुत किए गए पैनल का अनुमोदन किया गया तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की गाइडलाइन एवं राज्य सरकार के नियमों के अनुसार शिक्षक भर्ती की कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया l
शोधार्थियों को शोध ग्रंथ जमा करने हेतु अवधि विस्तार का निर्णय लिया गया ।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार सत्र 2023-24 में प्रवेश शुल्क लौटने के प्रकरण में समिति का गठन किया गया l

बैठक में कुलसचिव सीमा शर्मा ,प्रो शिव प्रसाद, प्रो रीटा मेहरा,प्रो सुब्रतो दत्ता,प्रो शिवदयाल सिंह, प्रो अरविंद पारीक,प्रो भारती जैन ,प्रो रितु माथुर प्रो सुभाष चंद्र शर्मा, डॉ समा खान, डॉ मोहम्मद इदरीश,प्रो सी वी शर्मा, डॉक्टर लक्ष्मीकांत उपस्थित रहे l

Skip to content