KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने जूस पिलाकर तुड़वाया बोर्ड कर्मचारियों का क्रमिक अनशन

आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने जूस पिलाकर तुड़वाया बोर्ड कर्मचारियों का क्रमिक अनशन

Spread the love


आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने जूस पिलाकर तुड़वाया बोर्ड कर्मचारियों का क्रमिक अनशन
मांग पूरी करवाने पर कर्मचारी नेताओं ने चेयरमैन राठौड़ का जताया आभार
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिसर में संयुक्त कर्मचारी संघ के नियमित पदोन्नति की मांग को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन आज कर्मचारियों ने आर टी डी सी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ की ओर से मांग पूरी करवाने पर खत्म कर दिया है। चेयरमैन राठौड़ ने अनशन पर बैठे कर्मचारियों को जूस पिलाया और उनका अनशन खत्म करवाया। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि बोर्ड यूनियन के कर्मचारी नेता मोहन सिंह, रणजीत सिंह, नरेंद्र सिंह व अजय बंसल आदि कर्मचारी नेताओं ने ज्ञापन आडोलन करने संबंधी अपनी मांगों के बारे में बताया । कर्मचारियों की मांग व उनकी बात को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचाई और मांग पर कदम उठाए। कर्मचारियों ने अपनी मांग पूरी होने पर आज अपना अनशन खत्म कर दिया। इस दौरान चेयरमैन राठौड़ ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने देश में सबसे पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस शुरू की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सबसे ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के पदों का सृजन किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के नवनिर्माण में कर्मचारियों की का प्रमुख स्थान है। मुख्यमंत्री सरकारी कर्मचारियों का डर समझते हैं और उनकी समस्याओं और मांगों का निर्माण करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इस दौरान कर्मचारी नेता मोहन सिंह राठौड़, रणजीत सिंह, अजय बंसल व नरेंद्र सिंह आदि कर्मचारी नेताओं ने राठौड़ का आभार जताया और स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पार्षद नोरत गुर्जर व सर्वेश पारीक सहित कई कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।

You may have missed

Skip to content