KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » मिट्टी के गणेश बना विद्यार्थियों ने किया गणेश पूजन

मिट्टी के गणेश बना विद्यार्थियों ने किया गणेश पूजन

Spread the love


मिट्टी के गणेश बना विद्यार्थियों ने किया गणेश पूजन
पीपल के पेड़ पर प्राकृतिक रूप से प्रकट हुए गणपति
दयानंद महाविद्यालय में सोमवार को गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया गया महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर लक्ष्मीकांत ने बताया कि चित्रकला विभाग के विद्यार्थियों ने जट के थैले पर भगवान गणेश के विभिन्न रूपों को अपनी कलम से बनाया वही महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉक्टर अनीता शर्मा ने महाविद्यालय में स्थित पीपल के पेड़ पर प्राकृतिक रूप से उभरी गणपति की प्रतिमा को अपने रंगों के माध्यम से साकार रूप दिया इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक को और विद्यार्थियों द्वारा प्राकृतिक रूप से पीपल के पेड़ पर विराजमान गणपति की पूजा अर्चना की गई और महाविद्यालय के लिए भगवान गणपति से मंगल कामना की गई इस अवसर पर महाविद्यालय चित्रकला विभाग की विभाग अध्यक्ष व शैक्षणिक गतिविधियों की प्रभारी डॉ रितु शिल्पी और उनकी टीम द्वारा मिट्टी से गणपति की प्रतिमा को बनाया गया जिसमें प्राध्यापक अलका शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही छण-छात्राएँ उपस्थित रहे। छात्र – छात्राओं द्वारा 10 विभिन्न प्रकार के गणपति रूपों को चित्रित किया सुमुख, एकदंत, करिल, राजकर्त लंबोदर, विकट, विघ्न -नाश, विनायक गणाध्यक्ष, गजानन आदि को साकार रूप दिया गया इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापक को सहित अनेक विद्यार्थी तनिश – राज, मनोज मरीगम, खुशी, तनु, आकांक्षा, नीर, देवाशी, सौरभ, विशीता, आदि विभाग के छात्र-छात्राएँ. उपस्थित रहे।

Skip to content