November 21, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

661 किलो घी किया सीज – सीएमएचओ डॉ मित्तल
कृषि मंडी बाड़मेर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही,

बाड़मेर- 20 जून। प्रदेश में पिछले दिनों से राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत कार्रवाई निरंतर जारी है ! आयुक्त खाद्य सुरक्षा जयपुर इकबाल खान व जिला कलेक्टर बाड़मेर निशांत जैन के निर्देशानुसार निरंतर खाद्य सुरक्षा विभाग सख्त कार्यवाही को दे रहा है अंजाम | डॉ संजीव कुमार मित्तल अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा ने बताया कि शिकायत के आधार पर राजेश कुमार जांगिड़ खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाड़मेर द्वारा कृषि मंडी की फर्म कृतिका ट्रेडर्स पर दबिश दी गई ! दबिश के दौरान फर्म पर काफी मात्रा में घी पाया गया, जिसमें से शुभ ब्रांड घी 500 किलो और शाश्वत घी 161 किलो मात्रा में पाया गया, नमूना लेकर शेष माल को मिलावट के संदेह होने के आधार पर सीज किया गया !
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाड़मेर राजेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई को निरंतर खाद्य सुरक्षा विभाग मिलावट खोरो के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम देता रहेगा ! साथ ही जांगिड़ ने अपील की जिस फर्म के पास खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं है वह तुरंत ही अपना खाद्य अनुज्ञा पत्र बनवा लेवे, यदि किसी के पास खाद्य अनुज्ञा पत्र मौके पर नहीं पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी

You may have missed