KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » विधायक रावत ने किये 15 लाख के विकास कार्यो का उद्घाटन

विधायक रावत ने किये 15 लाख के विकास कार्यो का उद्घाटन

Spread the love

विधायक रावत ने किये 15 लाख के विकास कार्यो का उद्घाटन

शनिवार को पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने ग्राम मानपुरा की ढाणी में विधायक निधि की राशि 10 लाख से बने तिख्या डूंगरी बालाजी खुला बरामदा मानपुरा, राउमावि मानपुरा की चारदीवारी एवं सांसद निधि की राशि 5 लाख से निर्मित सार्वजनिक शमशान में खुले बरामदे का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्राम वासियों द्वारा विधायक रावत का ढोल ढमाको की थाप पर गर्म जोशी से स्वागत अभिनंदन किया। विधायक रावत एवं सांसद प्रतिनिधि सुभाष चौधरी ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर खुले बरामदे का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।

विधायक रावत ने कहा कि, क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन की कमी कभी आने नहीं दी जाएगी। कांग्रेस की सरकार ने सत्ता प्राप्त करते ही पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के साथ भेदभाव का व्यवहार किया है। लेकिन आप लोगों के सहयोग और आशीर्वाद से निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहा, जिसका परिणाम है कि आज पुष्कर विधानसभा क्षेत्र विकास की अग्रणी पंक्ति में खड़ा है।

विधायक रावत ने मानपुरा की ढाणी में बालाजी महाराज के मेले में भी शिरकत कर ग्रामीणों से मुलाकात की और मेले की शुभकामनाएं अर्पित की।

इसी के साथ विधायक रावत ने बजट 2022 में राशि रुपए 42 लाख से स्वीकृत कराए गगवाना छातडी कायमपुरा रोड के निर्माण कार्य का मौका स्थल पर निरीक्षण किया‌। मौके पर कमी पाए जाने पर विधायक रावत ने अधिकारी एवं ठेकेदार को सड़क को पूर्ण गुणवत्ता युक्त बनाने हेतु निर्देशित किया।

कार्यक्रम में विधायक रावत के साथ सांसद प्रतिनिधि युवा नेता सुभाष चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सिंह रावत, उप प्रधान प्रतिनिधि बद्री गुर्जर, सरपंच धर्मेंद्र चौधरी, पूर्व उप प्रधान नंदा राम चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

विधायक रावत द्वारा ग्राम पंचायत नरवर में 888.18 लाख के कराए गए कार्यों में से प्रमुख प्रमुख विकास कार्य की उपलब्धियां भी बताई गई –
विधायक मद के कार्य
ग्राम नरवर में मेला ग्राउण्ड के पास खुला तिबारा निर्माण, 2 लाख, नरवर,
खेलो पुष्कर खेलो प्रतियोगिता आयोजन एवं खेल उपकरण वितरण, 0.12 लाख, नरवर,
राज0 प्राथ0 स्वा0केन्द्र नरवर हेतु एम्बूलेस एंव अन्य चिकित्सा उपकरण , 8.34 लाख, नरवर,
ब्रहमपुरी मौहल्ले में गांव की मेन पानी की टंकी से देवजी की पेडिया वाली पाईप लाईन शिफ्टिंग करना, 1.37 लाख, नरवर,
तिख्या डूंगरी बालाजी के पास सार्वजनिक खुला बरामदा निर्माण , 4 लाख, नरवर,
खटीक, रेबारी, ब्राह्मण मौहल्ले में मकानो के उपर से विद्युत लाईन शिफ्टिंग, 5.13 लाख, नरवर,
श्री सुरेशचंद शर्मा/श्री ताराचंद तिवाडी दिव्यांग हेतु ट्राई स्कुटी क्रय करना, 1.05 लाख, नरवर,
कोरोना काल में चिकित्सा व्यवस्थार्थ जांच/सुविधा उपकरण, कंबल, चद्धर, मास्क, सेनेटाईजर एवं जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री और पशुओ हेतु चारा उपलब्ध कराया, 0.41 लाख, नरवर,
गांव व ढाणियों की रा.विद्यालयो में विद्यार्थियो के बैठने हेतु दरी व पट्टियां, 0.278 लाख, नरवर,
मानपुरा चारागाह में पी.टी.निर्माण, 3.07 लाख, मानपुराढाणी,
खेलो पुष्कर खेलो प्रतियोगिता आयोजन एवं खेल उपकरण वितरण, 0.12 लाख, मानपुराढाणी,
रा0मा0वि0 मानपुरा की ढाणी की चारदीवारी निर्माण , 5.99 लाख, मानपुराढाणी,
आंगनबाडी केन्द्र मानपुरा ढाणी, नरवर की मरम्मत एवं छत पर फर्श लगाना , 1 लाख, मानपुराढाणी,
कोरोना काल में चिकित्सा व्यवस्थार्थ जांच/सुविधा उपकरण, कंबल, चद्धर, मास्क, सेनेटाईजर एवं जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री और पशुओ हेतु चारा उपलब्ध कराया, 0.41 लाख, मानपुराढाणी,
गांव व ढाणियों की रा.विद्यालयो में विद्यार्थियो के बैठने हेतु दरी व पट्टियां, 0.278 लाख, मानपुराढाणी,
भवानीखेडा में मिठे कुएं के पास ट्यूबवेल मय मोटर निर्माण, 3.77 लाख, भवानीखेडा,
खेलो पुष्कर खेलो प्रतियोगिता आयोजन एवं खेल उपकरण वितरण, 0.12 लाख, भवानीखेडा,
रामदेवजी की ढाणी में खुला बरामदा निर्माण कार्य ,ग्राम भवानीखेडा, 5 लाख, भवानीखेडा,
भवानीखेडा राजकीय विद्यालय की चारदिवारी उंची कराना, 4 लाख, भवानीखेडा,
शंकरसिंह वगैरह की कॉलोनी में मकानों के उपर से विद्युत लाईन शिफ्टिंग, 0.065 लाख, भवानीखेडा,
टीडाणा चौराहे डांग पर खुला बरामदा (नवीन), 3 लाख, भवानीखेडा,
श्रीसांवरसिंह रावत/श्री ठाकुर सिंह को दिव्यांग स्कुटी प्रदान करना (नवीन), 0.85 लाख, भवानीखेडा,
कोरोना काल में चिकित्सा व्यवस्थार्थ जांच/सुविधा उपकरण, कंबल, चद्धर, मास्क, सेनेटाईजर एवं जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री और पशुओ हेतु चारा उपलब्ध कराया, 0.41 लाख, भवानीखेडा,
गांव व ढाणियों की रा.विद्यालयो में विद्यार्थियो के बैठने हेतु दरी व पट्टियां, 0.278 लाख, भवानीखेडा,
अन्य विकास कार्य –
नरवर बालिका रा.उ.प्रा.वि. को उ.मा स्तर में क्रमोन्नत सुचारू संचालन, , नरवर,
नरवर में नई ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन, , नरवर,
मानपुरा ढाणी रा.मा.वि. को उ.मा स्तर में क्रमोन्नत सुचारू संचालन, , मानपुरा ढाणी,
सावरदा (एन.एच.-8) से अजमेर वाया रूपनगढ-सलेमाबाद-कुचील-बबाईचा सडक चौडाईकरण व सृदृढीकरण , 3800 लाख, नरवर,
बीसलपुर का पानी पहुंचाया, 5947 लाख, नरवर,
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरवर का निर्माण , 185 लाख, नरवर,
नई ग्राम सेवा सहकारी समिति नरवर में गोदाम निर्माण, 10 लाख, नरवर,
स्ध्त् जव छंतूंत ज्ञउ 0ध्0 जव 1ध्00, 15 लाख, नरवर ,
नरवर ग्रामीण गौरव पथ निर्माण, 57 लाख, नरवर ,
ए/आर नरवर से जिला सीमा तक सडक नवीनीकरण सृढृढीकरण, 36 लाख, नरवर,
नरवर से बाघपुर वाया मूगलो की ढाणी मिसिंग लिक सडक का निर्माण , 60 लाख, नरवर,
राउमावि नरवर मे 6 नवीन कक्षा कक्ष , 39.6 लाख, नरवर,
सामू भवन निर्माण कार्य, 7 लाख, नरवर,
सार्वजनिक श्मशान स्थल पर खुला तिबारा निर्माण, 5 लाख, नरवर,
रामदेव मंदिर के पास सार्वजनिक मेला मैदान मे सार्वजनिक खुला तिब्बारा निर्माण , 5 लाख, नरवर,
कृषि खराबा अनुदान, 29.87 लाख, नरवर,
व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, 53.52 लाख, नरवर,
प्रीफेब तकनीक से उप स्वास्थ्य केन्द्र मानपुरा ढाणी का निर्माण, 27 लाख, मानपुराढाणी,
उप स्वास्थय केन्द्र मानपुरा की ढाणी के नवीन भवन का निर्माण कार्य, 41 लाख, मानपुराढाणी,
ए / आर मानपुरा- कायमपुरा किमी 0/0 से 2/200 और 2/500 से 4/00, 54.3 लाख, मानपुरा,
मानपूरा निम्बूकिया टंकी से विधालय की ओर सी सी सडक, 3 लाख, मानपुराढाणी,
निजी खेतो की मेडबंदी, 8.82 लाख, मानपुराढाणी,
रा.उ.प्रा.वि.की वृहद मरम्मत, 1.09 लाख, भवानी खेडा,
रा.उ.प्रा.वि.में मुत्रालय निर्माण, 0.45 लाख, भवानी खेडा,
ग्राम भवानीखेड़ा में ट्यूबवैल स्थापना, 1.7 लाख, भवानीखेडा,
भवानीखेडा माताजी के मन्दिर से हताई तक सी.सी. सडक, 2.5 लाख, भवानी खेडा,

You may have missed

Skip to content