KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » 80 वर्षीय सदस्यों और 90 वर्षीय नागरिकों का सम्मान एक अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में

80 वर्षीय सदस्यों और 90 वर्षीय नागरिकों का सम्मान एक अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में

Spread the love

80 वर्षीय सदस्यों और 90 वर्षीय नागरिकों का सम्मान एक अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में


सीनियर सिटीजन सोसाइटी अजमेर द्वारा अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 80 वर्ष के 60 सदस्यों का और 90 वर्ष के 10 अजमेर वासियों का बहुत ही गरिमामय और भव्य आयोजन में माला, शॉल, पगड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राधे सोशल फाउंडेशन के चीफ एग्जेक्युटिव अधिकारी श्री संदीप भार्गव व श्रीमती भार्गव रहेंगे । और विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री और श्रीमती पी पी खंडेलवाल रहेंगे। यह जानकारी देते हुए संस्था के महासचिव के के गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम का प्रभारी सुभाषदत्त शर्मा को बनाया गया है।
अध्यक्ष जे पी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिए आयोजित बैठक में रतनलाल ऐरन, विष्णु गुप्ता,अमरचंद, त्रिलोक मिश्रा, मुकेश माथुर, राजेन्द्र शिवहरे ,बीना रानी, आर एस टाक, अनिल ,जगदीश,ओमप्रकाश पीपल, पुष्पा, कैलाश, यतीश, मेवालाल, देवेंद्र, रामेश्वर उपस्थित थे जिनको विभिन्न जिम्मेदारियां प्रदान करी गयीं।

You may have missed

Skip to content