KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर के सभी मोर्चों के जिला पदाधिकारियों की पार्टी कार्यालय पर मीटिंग आयोजित,

भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर के सभी मोर्चों के जिला पदाधिकारियों की पार्टी कार्यालय पर मीटिंग आयोजित,

Spread the love

आज दिनांक 29 सितम्बर 2023, शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर के सभी मोर्चों के जिला पदाधिकारियों की पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई,साथ ही उत्तर विधानसभा की समनव्यय समिति,चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आहूत हुए,जिसमे दिल्ली की लक्ष्मीनगर विधानसभा से विधायक अभय वर्मा का प्रवास रहा,
भाजपा शहर जिलाअध्यक्ष रमेश सोनी ने बैठक की प्रस्तावना रखी सोनी ने कहा कि हम सब चुनावी वर्ष मे है, हमे अब इस चुनावी युद्ध के लिए तैयार रहना होगा,हमारा प्रत्याशी तय हो चुका है हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है,हमारा संगठनात्मक ढांचा इतना मजबूत है कि हमारे सामने कोई भी विपक्षी दल गत चार बार से कार्यकर्ताओ के अथक परिश्रम के कारण परास्त हुए है,हमे पांचवी बार अजमेर में कमल खिलाना है, सोनी ने बताया कि हम सेवा पखवाड़ा मना रहे है,17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक होंगे जिसमे रक्त दान शिविर,सेवा बस्तियों मे सेवा कार्य, चिकित्सा शिविर, स्वच्छता अभियान आदि आयोजित किए जा रहे है,

उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कमल के फूल का प्रत्याशी है,हम सभी को मिलकर पांचवी बार कमल का फूल खिलाना होगा,अब हमे पार्टी के प्रति समर्पण को बढाना होगा,देवनानी ने कहा कि कांग्रेस का चाल-चरित्र और चेहरा, तीनों में भ्रष्टाचार व्याप्त है
राजस्थान ने ठान लिया है कि प्रदेश मे विकास, सुरक्षा और सुशासन का कमल खिलाना है,हमे हर हाल मे जीतना है, हर जन का दिल जीतना है,क्योंकि हमारी पहचान कमल है,हमारी शान कमल है

दिल्ली से विधायक अभय वर्मा ने कहा कि आमजन का संकल्प इतना दृढ है की अब राजस्थान में सत्ता परिवर्तन की आंधी को कोई नहीं रोक सकता,विचारधारा-सिद्धांतों पर आधारित राजनीति एवं राष्ट्र समर्पित जीवन से भारत में विकास, गरीब कल्याण और सुशासन के युग की स्थापना करना भाजपा का संकल्प है,वर्मा ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम के साथ भाजपा ने ही देश की आधी आबादी महिलाओ की चिन्ता की है,यह विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा

बैठको मे निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक धर्मेन्द्र गहलोत,मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक अरविन्द यादव,महिला मोर्चा प्रदेश संयोजक वनिता जैमन,विधानसभा संयोजक राजेश शर्मा,सरोज जाटव, आनंद सिंह राजावत,विकास सोनगरा,विक्रम सिंह,प्रवीण जैन,सतीश बंसल, महेन्द्र जादम, प्रकाश बंसल, दीपेन्द्र लालवानी,योगेश शर्मा,राहुल जायसवाल,भारती श्रीवास्तव,मुकेश खींची,करतार चौधरी,अंकित गुर्जर,मुकेश मीणा,खुशाल गोयल,तुलसी सोनी,सीताराम शर्मा,अनीश मोयल,दयाल सेवासिया,अनिल नरवाल ,रचित कच्छावा,सावित्री शर्मा,मुकेश सोनी,पंकज शैली,के के त्रिपाठी, सत्येन्द्र शर्मा,विक्रम सिंह राठौड़,रमेश सेन,दिनेश अग्रवाल,सर्वेश बजाज, महेन्द्र सिंह रावत,आदि उपस्थित रहे

You may have missed

Skip to content