KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » दूसरा आकलन भी सटीक बैठा कल का सम्राट न्यूज़ का,,,

दूसरा आकलन भी सटीक बैठा कल का सम्राट न्यूज़ का,,,

Spread the love

दूसरा आकलन भी सटीक बैठा कल का सम्राट न्यूज़ का,,,
भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट आज जारी कर दी गई जिसके अंतर्गत अजमेर से पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से सुरेश सिंह रावत अजमेर उत्त र से वासुदेव देवनानी और अजमेर दक्षिण से अनीता बघेल का टिकट कंफर्म रहने की खबर और समाचार कल का सम्राट समाचार पत्र ने लगभग एक महीना पहले ही बता दिए थे उसके बावजूद भी लोगों की दावेदारी और समाचारों का ऊंचा ,नीचा, उठा, पटक भरा आकलन जारी रहा, लेकिन कल का सम्राट समाचार पत्र की खबर ही अंत में सत्य साबित हुई।चार बार से विधायक रह चुके अजमेर उत्तर से वासुदेव देवनानी और अजमेर दक्षिण से अनीता बघेल का टिकट पार्टी के लिए काटना उतना आसान नहीं था जितना इन दोनों विधानसभा क्षेत्र में दावेदारी करने वालों ने समझ लिया था वही पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से सुरेश सिंह रावत जो कि दो बार विधायक रह चुके हैं, और यह उनकी तीसरी पारी है, की मजबूत और सशक्त दावेदारी ने भी उनका टिकट कंफर्म कर दिया था। पार्टी उनके द्वारा पिछले दोनों कार्यकाल का आकलन कर चुकी थी यही कारण है कि जीती हुई सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने कोई भी रिस्क लेना उचित नहीं समझा।
अब रोमांचक दौर में पहुंच चुका है राजस्थान विधानसभा चुनावों का समय
भारतीय जनता पार्टी लगभग 70% टिकट वितरित कर चुकी है और मैदान में पूरी तरह से उतर चुकी है वहीं कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं और शायद कांग्रेस पार्टी पर भारी दबाव है टिकटों की घोषणा को लेकर इसी वजह से कल 22 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी की लगभग 120 सीटों पर नाम तय हो चुके हैं, उनकी घोषणा की जाएगी। बगावत के डर से कांग्रेस पार्टी बहुत फूंक फूंक कर कदम रख रही है ,यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी की लिस्ट जारी होने में समय लग रहा है लेकिन अंत समय में बगावत की बागडोर को थामना भी कांग्रेस पार्टी के लिए आसान नहीं होगा और टिकट वितरण तो हमेशा से ही विवादों में रहा है।

You may have missed

Skip to content