KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » महर्षि दयानन्द और राष्ट्रधर्म” विषय पर संगोष्ठी* 30 अक्टूबर को l

महर्षि दयानन्द और राष्ट्रधर्म” विषय पर संगोष्ठी* 30 अक्टूबर को l

Spread the love

महर्षि दयानन्द के निर्वाण दिवस पर आयोजित होगी संगोष्ठी
*“ *महर्षि दयानन्द और राष्ट्रधर्म” विषय पर संगोष्ठी* 30 अक्टूबर को l

महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के उपनिषद् सभागार में होगा आयोजन

अजमेर ! भारत सरकार द्वारा प्रकाशित राजपत्र के दिशा-निर्देशों में महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जन्म-जयन्ती की शृङ्खला के अन्तर्गत ‘ऋषि निर्वाण दिवस’ के उपलक्ष्य में महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में दिनांक 30 अक्टूबर 2023, सोमवार को उपनिषद कक्ष, बृहस्पति भवन, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्विद्यालय, अजमेर में एक संगोष्ठी “महर्षि दयानन्द और राष्ट्रधर्म” विषय पर प्रातः 11.00 बजे आयोजित की जा रही है। इस संगोष्ठी का आयोजन महर्षि दयानंद सरस्वती शोधपीठ एवं यू जी सी द्वारा स्वीकृत महर्षि दयानंद सरस्वती चेयर के संयुक्त तत्वावधान में होगा।
दयानन्द शोधपीठ की निदेशक प्रो. ऋतु माथुर ने बताया कि इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि मुनि सत्यजित् आर्य, मन्त्री परोपकारिणी सभा, अजमेर तथा वक्ता महर्षि दयानन्द सरस्वती चेयर, महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक के चेयर प्रोफेसर प्रो.रवि प्रकाश आर्य, प्रो. नरेश कुमर धीमान एवं पूर्व सांस्कृतिक-राजनयिक डॉ॰ मोक्षराज होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला करें ।

You may have missed

Skip to content