November 21, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

भगवान महावीर लॉ कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर प्रताप नगर जयपुर में बी ए एलएलबी {B.A.LLB} इंटीग्रेटेड कोर्स

भगवान महावीर लॉ कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर प्रताप नगर जयपुर में बी ए एलएलबी {B.A.LLB} इंटीग्रेटेड कोर्स में नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ने बताया कि दुर्बल एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए मैनेजमेंट की ओर से स्कॉलरशिप दिए जाने की घोषणा की है, प्रिंसिपल डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि देश में अच्छे लॉयर तैयार करने के लिए भगवान महावीर विधि महाविद्यालय एवं रिसर्च सेंटर द्वारा अच्छे अधिवक्ता तैयार करने के लिए कानून की बारिकियो का अध्ययन अध्यापन करवाया जा रहा है, यहां से पढ़कर अच्छे वकील तथा अच्छे लीगल कंसल्टिव एवं श्रेष्ठ एंटरप्रेन्योर लॉयर तैयार करने के लिए उनके संस्थान कार्य कर रहा है डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि उनका प्रयास है कि जयपुर में बेस्ट फैकेल्टी के जरिए कमजोर वर्क के युवाओं को कानून की पढ़ाई करवा कर कानून के विद्वान लॉयर तैयार कर न्यायिक अधिकारी बनाना है, कॉलेज की स्थापना के समय से ही कॉलेज के द्वारा विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करवाई जाती है और आज तक कॉलेज के द्वारा पढ़े हुए अनेक विद्यार्थी न्यायिक अधिकारी, प्रोफेसर तथा उच्च पदों पर कार्यरत है। कॉलेज के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को 90% तक की स्कॉलरशिप देने की घोषणा की गई है, अधिक जानकारी के लिए कॉलेज में संपर्क कर सकते हैं।
डॉ मुकेश अग्रवाल {8619340754}
धन्यवाद

You may have missed