KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » विश्व रिकॉर्ड  72 घंटे अखण्ड हनुमान चालीसा सम्पन्न ,लगे भगवान के 108 भोग

विश्व रिकॉर्ड  72 घंटे अखण्ड हनुमान चालीसा सम्पन्न ,लगे भगवान के 108 भोग

Spread the love

विश्व रिकॉर्ड  72 घंटे अखण्ड हनुमान चालीसा सम्पन्न ,लगे भगवान के 108 भोग*

*****************************

*अजमेर । 22 जनवरी धोलाभाटा रोड मन्ना हवेली (अवधपुरी)अजमेर में 19 जनवरी से विश्व रिकॉर्ड विश्व इत्तिहास मे प्रथम बार आयोजित 72 घंटे तक आहुति के साथ होने वाले अखंड हनुमान चालीसा पाठ की पृनाहुति आज प्रातः 10:15 बजे हुई । पश्चात  संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन हुआ। पश्चात राम भगवान के 108 भोग लगाये गये और महाआरती की गयी।इसमें जिन महिलाओ ने कलश उठाया उन्हे कार्यक्रम पश्चात कलश दिया गया ।*

           *ऊपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष रानू माहेश्वरी ने बताया कि भक्तो का उत्साह ओर और रामभक्ति देखने लायक थी। भक्तो ने आहुति के साथ परिक्रमा भी लगाई।कार्यक़म मैं आये भक्तो ने संस्था का  ऐसे पुण्य कार्यक्रम  धोलाभाटा में आगे भी करने का आग्रह किया । इस पाठ से ने पूरे अजमेर को पुण्य से साकार कर पवित्र कर दिया ।*   

*कार्यक्रम कोटा के प्रसिद्ध साहित्यचार्य, ज्योतिषचार्य, हस्तरेखा मर्मज्ञ,वास्तु एवं राशि रत्न विशेषज्ञ डॉ. कार्ष्णि भरत जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ । महाराज जी ने कहां उन्होंने आज से पहले ऐसा कार्यक्रम नही देखा। इस कार्यक्रम से उन्होंने एक अलग ही आनन्द का अनुभव किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सोमरत्न आर्य, के.के.गौड़, नवीन माहेश्वरी , ज्ञानचंद सारस्वत, मंजू नवाल , नीता मोटवानी, राजेश मोटवानी, बी.के. चौहान, दीपक चौपड़ा,  प्रेरणा गौड़, गायत्री राठी, सीमा राठी, बबीता अरोड़ा , के.के.शर्मा , किशन देवानी, सतपाल सिंह जी आदि का योगदान  रहा है।*

Skip to content