KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » मध्य प्रदेश के शिवनी जिले की दानवीर बालिका की अयोध्या में चर्चा, अवीरा ने पाई-पाई जोड़ी राशि को किया दान – अयोध्या

मध्य प्रदेश के शिवनी जिले की दानवीर बालिका की अयोध्या में चर्चा, अवीरा ने पाई-पाई जोड़ी राशि को किया दान – अयोध्या

Spread the love

मध्य प्रदेश के शिवनी जिले की दानवीर बालिका की अयोध्या में चर्चा, अवीरा ने पाई-पाई जोड़ी राशि को किया दान – अयोध्या सहित पूरे देश के लिए 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक रहा। 5 शताब्दियों के बाद प्रभु श्री राम अपने भव्य और दिव्य राम मंदिर में विराजमान हुए। अयोध्या जी में 22 जनवरी रामलला प्राण प्रतिष्ठा में सभी ने दिल खोलकर दान किया है इसमें सबसे अधिक दान ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के मुकेश पटेल ने किया। इसी प्रकार मध्य प्रदेश के जिला शिवनी के बारापत्थर हाउसिंग बोर्ड समता नगर निवासी 5 वर्षीय कक्षा यूकेजी में पढ़ने वाली बालिका अवीरा सिंह ठाकुर ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में भी अपना योगदान दिया। अपने माता-पिता के साथ अयोध्या पहुंची बालिका ने अपनी पोटली (थैली) में कुछ रखा हुआ था। जो चर्चा का विषय बन गया। बालिका अवीरा सिंह ठाकुर ने अपनी बचत राशि पाई-पाई जोड़ी थी उसे पोटली में रखकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या उत्तर प्रदेश के स्वामी गोविंद देवगिरी,कोषाध्यक्ष को अपनी पोटली में रखी दान की राशि भेंट कर दीं। 5 वर्षीय बालिका से पूछने पर कि आप यह पोटली में क्या लाई हो तो बालिका अवीरा सिंह ने भोलेपन से कहा – रामलला के दर्शन कर उन्हें मेरे पास पोटली में जो जमा किए हुए पैसे हैं वह मैं उन्हें देने आई हूं। जिससे उनका मंदिर बन जाए। बालिका की यह दृढ़ इच्छा शक्ति पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। जिसने भी यह बात सुना वहां चर्चा होने लगी कि इस बच्ची के दान के आगे बड़े-बड़े लोगों के दान फीके हैं। ज्ञात हो कि बालिका अवीरा सिंह ठाकुर पैरा- लीगल वालंटियर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय शिवनी की श्रीमती राजेश्वरी सिंह एवम फ्रीलांसर जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह की सुपुत्री हैं। ये परिवार सहित सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर उद्धाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। वे परिवार के साथ रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंच गए थे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश के कई दिग्गज राजनेता,अभिनेता शामिल हुए।

You may have missed

Skip to content