KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » कल पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी सर्वाधिक वैट से मुक्ति!,

कल पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी सर्वाधिक वैट से मुक्ति!,

Spread the love

कल पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी सर्वाधिक वैट से मुक्ति!,

पेट्रोल की दर में 6-8 रुपए लीटर की कमी और,
डीजल की दर में 4-5 रुपए प्रति लीटर की कमी की उम्मीद,
सस्ता होने के बावजूद राज्य सरकार के खजाने में आएगा अधिक धन,
राज्य में पड़ोसी राज्यों से थमेगी डीजल और पेट्रोल की आवक,
देश में डीजल की खपत में है करीब 2.5 फीसदी की वृद्धि,
जबकि वर्तमान में राजस्थान में डीजल की बिक्री में है गिरावट,
पड़ोसी राज्यों से निर्बाध हो रही डीजल की आपूर्ति,
सस्ता होने के कारण सिरोही और उदयपुर जिलों की बिक्री चौपट,
कमोबेश यही स्थिति श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में,
पेट्रोल-डीजल की बिक्री में राजस्थान से बहुत आगे है यूपी,
गुजरात, हरियाणा और पंजाब, राज्य में भी पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने से बढ़ेगी बिक्री,
इससे आमजन को राहत के साथ सरकार को मिलेगा अधिक राजस्व, राज्य में डीजल पर है करीब 19.5 फीसदी वैट एवं सैस,
राज्य में पेट्रोल पर है करीब 32.5 फीसदी वैट और सैस,
देश में पेट्रोल-डीजल पर सबसे अधिक वैट दरें राजस्थान में,
पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने के असर का राज्य में हो चुका मंथन,
विशेषज्ञों ने वैट घटाने से राजस्व नुकसान से किया इनकार,
बस, जरूरत पड़ोसी राज्यों के समकक्ष वैट किए जाने की,
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के संरक्षक भी राजस्व में वृद्धि पर सहमत,
सुनीत बगई हैं राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के संरक्षक

Skip to content