KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » लोकसभा की पहली सूची का काउंटडाउन, जानिए राजस्थान से कोनसी सीटों के नाम है फाइनल

लोकसभा की पहली सूची का काउंटडाउन, जानिए राजस्थान से कोनसी सीटों के नाम है फाइनल

Spread the love

लोकसभा की पहली सूची का काउंटडाउन,

आज शाम 6 बजे जारी होगी भाजपा की पहली सूची,
सूची में राजस्थान की 14 से 16 सीटों के नाम शामिल,
बीकानेर से अर्जुन मेघवाल, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी,
कोटा से ओम बिरला, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह,
सीकर से सुमेधानंद, पाली से पीपी चौधरी,
जोधपुर से गजेन्द्र सिंह शेखावत, और बाड़मेर से कैलाश चौधरी का नाम लगभग तय,
भरतपुर से रामस्वरूप कोली, चूरू से देवेन्द्र झाझड़िया,
अलवर से भूपेन्द्र यादव, नागौर से ज्योति मिर्धा का नाम लगभग फाइनल,
जालोर से लुम्बाराम चौधरी का टिकट लगभग तय,
उदयपुर से मन्नालाल और बांसवाड़ा-डूंगरपुर से महेन्द्रजीत मालवीय का टिकट लगभग फाइनल।

अजमेर संसदीय क्षेत्र में जाट और गुर्जर के बीच में फंसा है पेच क्योंकि कांग्रेस पार्टी की पहली संभावना सचिन पायलट को अजमेर से चुनाव लड़वाने की है लेकिन यदि सचिन पायलट की सहमति नहीं मिलती है उसे स्थिति में कांग्रेस पार्टी किसी जाट नेता पर दावा आजमा सकती है इन परिस्थितियों में भारतीय जनता पार्टी जाट और गुर्जर के सामंजस्य में अजमेर संसदीय क्षेत्र के टिकट की घोषणा अभी नहीं कर रही है ।गौरतलब है कि वैश्य वर्ग पर दोनों ही पार्टियों किरण माहेश्वरी और रिजु झुनझुनवाला के रूप में दावा आजमा चुकी है ऐसे में दोनों ही पार्टियों के पास ब्राह्मण के रूप में विकल्प बचता है जो की संभावित खतरों से काम नहीं है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के पास रावत वोट बैंक को लुभाने का भी एक अवसर उपलब्ध हो सकता है।

Skip to content