KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » राज, के सामाजिक न्याय एव अधिकारिता विभाग के पदाधिकारियों के साथ धानका समाज की मीटिंग सम्पन्न ।

राज, के सामाजिक न्याय एव अधिकारिता विभाग के पदाधिकारियों के साथ धानका समाज की मीटिंग सम्पन्न ।

Spread the love

राज, के सामाजिक न्याय एव अधिकारिता विभाग के पदाधिकारियों के साथ
बैठक सम्पन्न ।

राज, के सामाजिक न्याय एव अधिकारिता विभाग के पदाधिकारियों के साथ
बैठक सम्पन्न ।
अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज रजि के पदाधिकारियों के साथ राजस्थान के मंत्रियों के पदाधिकारियों के साथ डा अम्बेडकर भवन सिविल लाइन मे प्रात 11-00बजे एक बैठक सम्पन्न हुई।
यह बैठक तीन सत्रो मे हुई,(1)SC अनु जाति(2)STजन जाति (3) OBCपिछडा वर्ग
अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज रजि की ओर से राष्ट्रीय सरक्षक श्री नत्थुराम डाबला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रतनलाल निर्वाण राष्ट्रीय महासचिव श्री विजय निर्वाण श्री अमर सिह निर्वाण राष्ट्रीय सचिव श्री महेश सोलकी, सदस्य श्री महावीर धानका पीली बंगा साथी रामनारायण धानका,जयपुर से श्री रामनारायण कायथ, श्री रमेश खाडे,श्री जगदीश नारायण लुगरिया रतन धानका व साथीगण थे
राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनलाल निर्वाण ने कहा 1931 मे मी जे एच हटन को अस्पृश्यता की शिकार जातियो की जनगणना के लिऐ भेजा था जिसमे धानका जाति को आदिवासी माना था 1935 मे ओर इसी सूचियो को सशोधित करके ,1977 मे गजट नोटिफिकेशन मे संशोधन करके जनजातियों मे माना गया/लिया गया,यह हमारा दुर्भाग्य है कि हमे आज तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ हमे आज तक नही मिला ओर न आरक्षण लाभ मिला,सरकार के अधीनस्थ पदाधिकारी SDM,तेहसीलदार पटवारी कुछ का कुछ लिख देते है जिसकी सजा निरक्षर ब्यक्ती समाज उठाता है।
सरकार ने अपनी गलती महसूस की है कि धानका कि जगह धनका लिखने मे आ गया था उस त्रुटि को हमने सुधार ली है ,फिर आगे कहा कि हिंदी अनुसंधान केन्द्र आगरा ने यह प्रमाणित किया कि DHANKA की शुद्ध हिदी धानका होती है न कि धाणका सही मायने मे लडाई ही अब लडी जा रही है ।
श्री महेश सोलकी ने आरक्षण का कोटा बडाया जाय उसकी माँग की है श्री विजय निर्वाण राष्ट्रीय महासचिव ने हमारे बच्चो के लिऐ बोर्डिंग, छात्रावास के लिऐ जमीन उपलब्ध कराई जावे , श्री अमर सिह निर्वाण ने कहा हमे हमारे अधिकार दिऐ जाए।
श्री रामनारायण कायथ ने कहा हमने कई बार शाशन को लिखा लेकिन कोई ध्यान नही दिया हमारे पत्रो पर।
पीली बगा से आऐ महवीर धानका ने प्रमाण पत्र नही बन रहे है अधिकारी लोग परेशान कर रहे है तथा बच्चो की छात्रवृति बडाई जाय समय के अनुसार।
सारी समस्याएं लिखित मे एक ज्ञापन मुख्य मंत्री समाज कल्याण मंत्री के नाम दिया गया है
आज धानका समाज ने अपनी एकता का परिचय दिया ओर फाइट एक साथ की
आज सभी लोग बैठे थे परंतु धानका समाज ने आज परिचय देकर बता दिया कि हम किसी से
कम नही है कम्पीटेशन मे

Skip to content