KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » 5 रू. प्रति लीटर का फण्ड अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर 2023 एवं जनवरी 2024 माह का जारी करने पर सरस परिवार की और से आभार

5 रू. प्रति लीटर का फण्ड अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर 2023 एवं जनवरी 2024 माह का जारी करने पर सरस परिवार की और से आभार

Spread the love

5 रू. प्रति लीटर का फण्ड अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर 2023 एवं जनवरी 2024 माह का जारी करने पर सरस परिवार की और से आभार
ज्ञात रहे कि विगत 7 माह से मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के अगस्त 2023 से फरवरी 2024 तक 7 माह की अनुदान राशि बकाया चल रही है, इसी प्रकार मिड-डे-मील योजना में 6 जिला संघो द्वारा सप्लाई किये गये दूध पाउडर का भी भुगतान 7 माह का बकाया है। गत माह प्रदेश के जिला संघो के अध्यक्षगण की माननीय डेयरी मंत्री श्री जोराराम जी कुमावत द्वारा आर.सी.डी.एफ. जयपुर में उनकी अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में प्रदेश के समस्त जिला संघो के अध्यक्षो द्वारा मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के 5 रु. प्रति लीटर एवं मिड-डे-मील की दूध पाउडर की राशि का शेष भुगतान शीघ्र जारी करने की मांग की गई एवं पिछली सरकार द्वारा पशुपालको के हित में जारी की गई योजनाओं को आगे भी जारी रखे जाने के लिए निवेदन किया गया जिस पर माननीय मंत्री महोदय ने सभी अध्यक्षगणों को विश्वास दिलाया था की आपके बकाया अनुदान 5 रू. प्रति लीटर मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के एवं मिड-डे-मील योजना के अन्तर्गत दिये गये पाउडर की राशि का बकाया भुगतान क्रमशः 285 करोड रूपये एवं 380 करोड रू. 31 मार्च से पूर्व भुगतान कर दिया जायेगा। उन्होंने अपनी घोषणा अनुसार मुख्यमंत्री जी के सहयोग से उपरोक्त राशि की वित्त विभाग से स्वीकृति जारी करवा दी गई है एवं उसी की पालना में 15 एवं 16 मार्च तक मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के 4 माह अक्टूबर 2023, नवम्बर 2023, दिसम्बर 2023 एवं जनवरी 2024 माह के 16 मार्च तक पूरे राजस्थान में वितरण कर दिये जायेंगे, अजमेर डेयरी के अक्टूबर एवं नवम्बर माह के 2 माह की राशि आज रात तक पशुपालको के बैंक खातो में जमा हो जायेगी एवं शेष 2 माह दिसम्बर एवं जनवरी माह की राशि 15 एवं 16 मार्च को पशुपालको के बैंक खातो में जमा हो जायेगी। शेष रहे तीन माह का 31 मार्च 2024 तक देने की प्रक्रिया जारी है। इसी प्रकार मिड-डे-मील के बकाया 380 करोड़ रूपये भुगतान 31 मार्च से पूर्व कर दिया जायेगा। अजमेर डेयरी के अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर 2023 माह एवं जनवरी 2024 माह के मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना की राशि लगभग 19 करोड रूपये 16 मार्च तक पशुपालकों के खाते में राशि जमा हो जायेगी। डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने पशुपालको से अनुरोध किया है कि प्राईवेट व्यापारियों एवं अमूल, पायस एवं अन्य प्राईवेट डेयरियों के बहकावे में नहीं आवे और अपना सारा दूध सरस परिवार में ही देवे। चौधरी एवं प्रदेश के अन्य जिला संघो के अध्यक्षगणों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी, उपमुख्यमंत्री / वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी एवं डेयरी मंत्री श्री जोराराम जी कुमावत का आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने पशुधन की समस्त योजनाओं को जारी रखने का प्रदेश के विभिन्न समाचार पत्रो में वचन दिया है। इन योजनाओं से राजस्थान प्रदेश जो दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भारत वर्ष में प्रथम स्थान पर है वह आगे भी जारी रहेगा।

You may have missed

Skip to content