KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण निधि समाज अजमेर के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन।

शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण निधि समाज अजमेर के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन।

Spread the love

शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण निधि समाज अजमेर के द्वारा आज दिनांक 07 अप्रैल 2024 को दाता नगर स्थित भास्कर भवन में भास्कर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया समाज के सचिव श्रीमान दुर्गेश शर्मा ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई दीप प्रज्वलन समाज की समस्त नारी शक्ति द्वारा किया गया उसके बाद परिचय और फूलों के द्वारा होली खेली गई ,महिला मंडल के द्वारा फाग के गीत वह संगीत का कार्यक्रम हुआ , बड़े हर्ष उल्लास के साथ श्याम बाबा के भजनों भजनों की भी प्रस्तुति हुई , छोटे-छोटे बाल कलाकारों द्वारा गीत संगीत और नृत्य की भी प्रस्तुति की गई I
महोत्सव का आकर्षण का केंद्र ही ईसर गोरी भगवान की जोड़ी जिसे कुंकुम और रोशी शर्मा ने प्रस्तुत किया , देश विदेश में जिसने नाम रोशन किया विनोद शर्मा माइंड एबिलिटी एक्सपर्ट उन्होंने भी इस कार्यक्रम मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

किशनगढ़,विजयनगर , पुष्कर और ब्यावर से पधारे सभी समाज बंधुओ ने भी फाग महोत्सव के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और समस्त समाज के बंधुवर बड़े हर्ष से शामिल हुए , इस फाग महोत्सव में समाज के उपाध्यक्ष जीएम शर्माजी और सचिव दुर्गेश शर्मा, उपसचिव राजेश शर्मा सांस्कृतिक मंत्री मीरा शर्मा और समाज के बंधु बैजनाथ जी कमल कुबेरा जी , पुष्कर निधि समाज के अध्यक्ष श्रीमान विष्णु जी शर्मा, किशनगढ़ समाज के अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल जी, अरविंद जी, डॉ पुनीत शर्मा,गौरव उपमन्यु एडवोकेट, आशीष जी, प्रचार मंत्री अरुणा शर्मा नंदा दीदी, कमलेश कुवेरा, और कई महिला मंडल की सदस्य उपस्थित रहे इस महोत्सव का उद्देश्य ब्राह्मण की एकता समाज में मिलनसार आपसी मतभेदों को दूर करना रहा है और समाज का उत्थान किस तरीके से किया जाए इस कार्यक्रम में सभी ने मिलजुल कर भगवान भास्कर की श्री चरणों से आशीर्वाद प्राप्त करा I सचिव दुर्गेश शर्मा ने बताया की सभी समाज बंधुओ ने मिलकर आरती कर इस कार्यक्रम का समापन किया समापन पर सभी समाज बंधुओं ने प्रसादी का प्रेम पूर्वक आनंद लिया, इसके पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन करके कार्यक्रम का समापन किया।

You may have missed

Skip to content