साहू को राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान जयपुर से पीएचडी उपाधि
नवल किशोर साहू पुत्र कैलाश चंद साहू निवासी अजमेर ने अपना शोधकार्य कार्बनिक एवं मेडिसिनल रासायन विज्ञान में डॉ. संदीप चौधरी एवं डॉ. मुकेश जैन के निर्देशन में एम.एन.आई.टी. जयपुर से पूरा किया।
इस दौरान 6 अंतराष्ट्रीय शोधपत्र एवं एक पेटेंट का प्रकाशन भी किया गया। इनका शोध का विषय “इंडोल अल्कालोड्स: सिंथेसिस, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजिकल असेसमेंट” हैं । साहू वर्तमान में राजकीय अभियांत्रिकी महविद्यालय भरतपुर में सहा. आचार्य, रासायन विज्ञान के पद पर कार्यरत हैं, नवल किशोर साहू के के द्वारा पीएचडी उपाधि मिलने के इस प्रकार के उत्कर्ष कार्य पर अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष बाबूलाल साहू ने साहू समाज का नाम रोशन करने पर नवल किशोर साहू को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के साथ ही उनसे राष्ट्रीय हित में गरीब मजदूर व समाज सेवा सदैव करते रहने की कामना भी की है
More Stories
31 मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम,रामचंद्र चौधरी ने किया एलान
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प 24 नवम्बर से
नाम बदलकर लूट रहे झूठी वाहवाही, भाजपा की करतूतों से जनता वाकिफ पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ राठौड़ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना