साहू को राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान जयपुर से पीएचडी उपाधि
नवल किशोर साहू पुत्र कैलाश चंद साहू निवासी अजमेर ने अपना शोधकार्य कार्बनिक एवं मेडिसिनल रासायन विज्ञान में डॉ. संदीप चौधरी एवं डॉ. मुकेश जैन के निर्देशन में एम.एन.आई.टी. जयपुर से पूरा किया।
इस दौरान 6 अंतराष्ट्रीय शोधपत्र एवं एक पेटेंट का प्रकाशन भी किया गया। इनका शोध का विषय “इंडोल अल्कालोड्स: सिंथेसिस, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजिकल असेसमेंट” हैं । साहू वर्तमान में राजकीय अभियांत्रिकी महविद्यालय भरतपुर में सहा. आचार्य, रासायन विज्ञान के पद पर कार्यरत हैं, नवल किशोर साहू के के द्वारा पीएचडी उपाधि मिलने के इस प्रकार के उत्कर्ष कार्य पर अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष बाबूलाल साहू ने साहू समाज का नाम रोशन करने पर नवल किशोर साहू को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के साथ ही उनसे राष्ट्रीय हित में गरीब मजदूर व समाज सेवा सदैव करते रहने की कामना भी की है
More Stories
40 लाख की लागत से सुधरेगी खानपुरा से अर्जुन लाल सेठी नगर की सड़क,,मुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देश
राज्य में ड्रेनेज प्लान, सड़क सुधार और फसल खराबे के लिए शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश
प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में 2047 तक विकसित होगा भारत- उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी