दिल्ली T M Supporters Association के राष्ट्रीय विधि सलाहकार अतुल चतुर्वेदी जी व राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य मनोज शर्मा जी ने 28 मार्च 2024 से 3 मई 2024 3000 किलोमीटर साइकिल संकल्प यात्रा जयपुर से रामेश्वरम तक की थी।
माननीय प्रधानमंत्री जी के लिए रामेश्वरम से लाई तुलसी की मोदी जी तक पहुंचाने के लिए दोनो पदाधिकारी साइकिल से चलो दिल्ली मुहिम के तहत..
2 जुलाई 2024 को गोविंद देव मन्दिर महंत विजय दास जी मंदिर ट्रष्ट टीम के द्वारा माला पहनाकर दोनो साइकिल सवारों को रवाना किया था। दिल्ली पहुंचकर आज दिल्ली में पी एम ऑफिस में भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शहज़ाद पूनावाला से मुलाकात की और रामेश्वरम से लाई पवित्र तुलसी की माला मोदी जी के लिए पूनावाला जी को दी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूनावाला ने अगली बार प्रधानमंत्री मोदी से मिलवाने का वायदा किया।
हर खबर पर नज़र
More Stories
राजकीय महाविद्यालय मसूदा में 11बजे पहले कोई आता नहीं और आधा समय रहकर समय से पहले घर वापस लौट जाते हैं शिक्षक
राजेंद्र गुंजल चौथी बार अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने
उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर पर विशेष आलेखडिजिटल युग में भी सुरक्षित रहे उपभोक्ताओं के अधिकार